नई दिल्ली:
सीरिया के दमिश्क एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह बड़ा धमाका हुआ है। इसके अलावा मेज़े हवाई मिलिट्री बेस के पास से गोलीबारी की ख़बर भी आ रही है। हालांकि इस घटना के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है और न ही ब्लास्ट करने वाले संगठन का पता चल पाया है।
ह्यूमन राइट्स के लिए काम कर रहे एक अधिकारी रमी अब्दुर्रहमान ने बताया कि सुबह-सुबह हुई इस बम विस्फोट ने इलाक़े में रह रहे लोंगो को हिला के रख दिया है। सभी आवाज़ सुनकर बाहर निकला, बाद में अहसास हुआ कि ये धमाका एयरपोर्ट के पास हुआ है।
Huge explosion near Damascus Airport (Source: AFP) pic.twitter.com/yky4RjHPTK
— ANI (@ANI_news) April 27, 2017
बताया जा रहा है कि दमिश्क एयरपोर्ट के पास स्थित अस्र-शस्र डिपो पर कई हमले किये गए हैं। ये शस्त्र इरान फोर्स के लिए था।
Multiple strikes hit ammunition depot complex near Damascus airport used by Iranian-backed forces reports Reuters
— ANI (@ANI_news) April 27, 2017
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में लोकपाल की नियुक्ति को लेकर आज आएगा फ़ैसला
इसे भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में 300 नक्सलियों का हमला, CRPF के 25 जवान शहीद