डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ली, कहा- इस्लामिक कट्टरपंथ को धरती से खत्म कर दूंगा

डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ली। वह अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने हैं। राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने कहा कि पूरी धरती से इस्लामिक कट्टरवाद को खत्म कर दूंगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ली। वह अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने हैं। राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने कहा कि पूरी धरती से इस्लामिक कट्टरवाद को खत्म कर दूंगा।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ली, कहा- इस्लामिक कट्टरपंथ को धरती से खत्म कर दूंगा

डोनाल्ड ट्रंप ने ली अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ

डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ली। वह अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने हैं। कैपिटल हिल पर आयोजित भव्य समारोह में सर्वोच्च न्यायालय के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप ने देशवासियों से कहा कि वे उनके लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर बराक ओबाम, हिलेरी क्लिंटन जैसी कई हस्तियां मौजूद थे।

Advertisment

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया से कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को पूरी तरह खत्म कर देंगे। ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, 'यह समय आपका है, उनका है, जो यहां आए हैं और अमेरिका के लोग जो इसे देख रहे हैं। हम अपना सपना पूरा करेंगे। हम देश का निर्माण करेंगे। नई सड़कें, नए पुल बनाएंगे, क्योंकि अब बात करने का समय खत्म हो चुका है और काम करने का समय आ गया है।'

ट्रंप ने कहा, 'आज से अमेरिकी सरजमीं पर एक नए दृष्टिकोण का शासन होगा। आज से केवल अमेरिका पहले होगा। अमेरिका पहले। आज से व्यापार, कर, आव्रजन, विदेश मामले को लेकर कोई भी फैसला अमेरिकी कर्मचारियों और परिवारों के हितों को देखते हुए होगा। आज से हम वॉशिंगटन डीसी से लोगों को ताकत लौटा रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'मैं अपनी अंतिम सांस तक आपके लिए लड़ूंगा और कभी आपका सिर कभी नीचा नहीं होने दूंगा। हम दुनिया से कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को पूरी तरह खत्म कर देंगे।'

और पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के 8 ऐसे बयान जो बनाते है उन्हें 'विवादित'

खास बात यह है ट्रंप ने शपथ के लिए उसी बाइबिल का इस्तेमाल किया, जिसका राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने किया था। शपथ ग्रहण समारोह में करीब आठ लाख लोग एकत्र हुए।

शपथ समारोह यूएस कैपिटॉल के वेस्ट ग्राउंड्स पर हुआ। कैपिटॉल हिल को अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने अपने सुरक्षा घेरे में ले रखा था।

अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने से पहले डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को यहां प्रार्थना के लिए सैंट जॉन्स एपिसकोपल चर्च पहुंचे। ट्रंप के साथ उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे।

अपडेट्स:-

ट्रंप ने कहा, इस्लामिक कट्टरपंथ को धरती से खत्म कर देंगे

हम दो नियमों का पालन करेंगे, बाय अमेरिकन & हायर अमेरिकन: ट्रंप

पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी

हम आपकी संपत्ति वापस लाएंगे: ट्रंप

अमेरिका फर्स्ट की नीति अपनाएंगे, शपथ लेने के बाद बोले ट्रंप

हमने दुनिया पर खर्च किया, खुद के लिए भूले

ट्रंप ने कहा, गरीबी, बेरोजगारी मिटाना है

अपराध, डर का माहौल आज से खत्म

राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने कहा, अभी से जनता की लूट बंद

ट्रंप ने कहा, हम एक देश हैं, आपका तकलीफ, मेरी तकलीफ है

ट्रंप ने कहा, अमेरिका को मिलकर बदलेंगे

शपथ ग्रहण समारोह के बाद दिये गये भाषण में कहा, ये सत्ता मेरी नहीं जनता की है

डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति

माइकल पेंस ने उप राष्ट्रपति पद की शपथ ली

वॉशिंगटन में 10 लाख लोग हैं मौजूद 

कैपिटल टाउन में मौजूद हैं ट्रंप, ओबामा से गले मिले

कैपिटल हिल में मौजूद मिशेल ओबामा

शपथ ग्रहण समारोह का गवाह बनने कैपिटल हिल के सामने मौजूद हैं हजारों लोग

हिलेरी क्लिंटन अपने पति बिल क्लिंटन के साथ शपथ ग्रहण समारोह में पहुंची

डोनाल्ड ट्रंप और बराक ओबामा कैपिटल हिल पहुंचे, थोड़ी देर में ट्रंप लेंगे शपथ

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुस अपनी पत्नी के साथ कैपिटॉल हिल पहुंचे

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में विदा हो रहे राष्ट्रपति बराक ओबामा और अधिकारियों से मुलाकात की

व्हाइट हाउस में मिशेल ओबामा, बराक ओबामा ने ट्रंप और उनकी पत्नी मेलिनिया का स्वागत किया

डॉनल्ड ट्रंप को बधाई देने के लिए रवाना हुए ओबामा

HIGHLIGHTS

  • अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप, पेंस ने उप राष्ट्रपति पद की शपथ ली
  • ट्रंप ने कहा, हम 2 नियमों का पालन करेंगे, बाय अमेरिकन & हायर अमेरिकन
  • डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, इस्लामिक कट्टरपंथ को धरती से खत्म कर दूंगा

Source : News Nation Bureau

islam Inauguration ceremony Donald Trump
Advertisment