US रक्षा मंत्री के अफगानिस्तान पहुंचते ही काबुल एयरपोर्ट पर हमला, तालिबान ने ली जिम्मेदारी

अफ़गानिस्तान के काबुल इंटरनेश्नल एयरपोर्ट पर रॉकेट्स का हमला होने की ख़बर सामने आ रही है। टोलो न्यूज के मुताबिक तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

अफ़गानिस्तान के काबुल इंटरनेश्नल एयरपोर्ट पर रॉकेट्स का हमला होने की ख़बर सामने आ रही है। टोलो न्यूज के मुताबिक तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
US रक्षा मंत्री के अफगानिस्तान पहुंचते ही काबुल एयरपोर्ट पर हमला, तालिबान ने ली जिम्मेदारी

काबुल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (फाइल फोटो)

अमेरिकी रक्षामंत्री जेम्स मैटिस के अफगानिस्तान की राजधानी में पहुंचने के चंद घंटों बाद ही बुधवार को काबुल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कम से कम 20 रॉकेट दागे गए।

Advertisment

काबुल हवाईअड्डे के प्रमुख याकूब रसाउली ने कहा कि रॉकेट के जरिए उत्तरी हिस्से के वायुसेना के हैंगरों को निशाना बनाया गया। मिसाइलें काबुल के देह सब्ज ज़िले से दागी गई थीं।

रसाउली ने कहा, 'सुबह 11.36 पर दो मिसाइलें काबुल हवाईअड्डे पर दागी गईं। इससे हैंगरों को नुकसान पहुंचा और एक हेलीकॉप्टर नष्ट हो गया तथा तीन अन्य हेलीकॉप्टरों को नुकसान पहुंचा। लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है।'

इस घटना के बाद सैन्य हेलीकॉप्टर घटना स्थल के ऊपर मंडराने लगे और हवाईअड्डे का सायरन बजने लगा। 

इसके बाद छिटपुट गोलीबारी हुई। सुरक्षा बलों ने हमलावरों के लिए एक तलाशी अभियान शुरू किया।

टोलो न्यूज़ के हवाले से पता चला है कि तालिबान ने इस घटना की ज़िम्मेदारी ली है।  

अफगानिस्तान में नाटो मिशन ने कहा कि रक्षामंत्री मैटिस व नाटो प्रमुख काबुल में नाटो मुख्यालय पर पहुंचे हैं, जहां वे अंतर्राष्ट्रीय जवानों का निरीक्षण करेंगे व अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी सहित अफगान अधिकारियों से मिलेंगे। 

अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करीब 20-30 रॉकेट उतरे थे और ऐसा अंदेशा जताया गया था कि इनका निशाना एयरपोर्ट न होकर पास ही स्थित नाटो का बेस हवाई अड्डा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 'सेक्सी दुर्गा' फिल्मोत्सव के लिए नामंजूर, निर्देशक सनल कुमार शशिधरन ने छेड़ी लड़ाई

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

afghanistan Rocket Attack Kabul Airport
Advertisment