/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/27/94-kabul-afghanistan.jpg)
काबुल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (फाइल फोटो)
अमेरिकी रक्षामंत्री जेम्स मैटिस के अफगानिस्तान की राजधानी में पहुंचने के चंद घंटों बाद ही बुधवार को काबुल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कम से कम 20 रॉकेट दागे गए।
काबुल हवाईअड्डे के प्रमुख याकूब रसाउली ने कहा कि रॉकेट के जरिए उत्तरी हिस्से के वायुसेना के हैंगरों को निशाना बनाया गया। मिसाइलें काबुल के देह सब्ज ज़िले से दागी गई थीं।
रसाउली ने कहा, 'सुबह 11.36 पर दो मिसाइलें काबुल हवाईअड्डे पर दागी गईं। इससे हैंगरों को नुकसान पहुंचा और एक हेलीकॉप्टर नष्ट हो गया तथा तीन अन्य हेलीकॉप्टरों को नुकसान पहुंचा। लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है।'
इस घटना के बाद सैन्य हेलीकॉप्टर घटना स्थल के ऊपर मंडराने लगे और हवाईअड्डे का सायरन बजने लगा।
इसके बाद छिटपुट गोलीबारी हुई। सुरक्षा बलों ने हमलावरों के लिए एक तलाशी अभियान शुरू किया।
टोलो न्यूज़ के हवाले से पता चला है कि तालिबान ने इस घटना की ज़िम्मेदारी ली है।
अफगानिस्तान में नाटो मिशन ने कहा कि रक्षामंत्री मैटिस व नाटो प्रमुख काबुल में नाटो मुख्यालय पर पहुंचे हैं, जहां वे अंतर्राष्ट्रीय जवानों का निरीक्षण करेंगे व अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी सहित अफगान अधिकारियों से मिलेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करीब 20-30 रॉकेट उतरे थे और ऐसा अंदेशा जताया गया था कि इनका निशाना एयरपोर्ट न होकर पास ही स्थित नाटो का बेस हवाई अड्डा हो सकता है।
#KabulAttack - Reports indicate between 20 and 30 rockets landed in airport and surrounds but target could be #NATO base adjoining airport pic.twitter.com/C3BmFqLHc1
— TOLOnews (@TOLOnews) September 27, 2017
यह भी पढ़ें: 'सेक्सी दुर्गा' फिल्मोत्सव के लिए नामंजूर, निर्देशक सनल कुमार शशिधरन ने छेड़ी लड़ाई
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau