पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम धमाके से 52 की मौत, ISIS ने ली जिम्मेदारी

रिपोर्ट्स के अनुसार धमाका दरगाह के अंदर हुआ। जहां ये धमाका हुआ है वो बेहद अंदरूनी इलाके में है और वहां कोई बड़ा अस्पताल भी नहीं है।

रिपोर्ट्स के अनुसार धमाका दरगाह के अंदर हुआ। जहां ये धमाका हुआ है वो बेहद अंदरूनी इलाके में है और वहां कोई बड़ा अस्पताल भी नहीं है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम धमाके से 52 की मौत, ISIS ने ली जिम्मेदारी

File Photo

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के लासबेला में सूफी शाह नूरानी दरगाह पर हुए धमाके में कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई है जबकि 100 से ज्यादा घायल हैं। यह जगह कराची से 100 किलोमीटर दूर है। पाकिस्तानी मीडिया मुताबिक 14 साल के फिदायीन ने खुद को उड़ा लिया। ISIS ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। ISIS ने कहा है कि इस घटना को उसके लड़ाकों ने अंजाम दिया है।

Advertisment

रिपोर्ट्स के अनुसार धमाका दरगाह के अंदर हुआ। जहां यह धमाका हुआ है वह बेहद अंदरूनी इलाके में है और वहां कोई बड़ा अस्पताल भी नहीं है। पाकिस्तानी अखबार 'द डॉन' के मुताबिक बलूचिस्तान के गृह मंत्री मिर सरफराज अहमद बुग्ती ने इस बात की पुष्टी की है कि कम से कम 52 लोगों की मौत हुई है।

धमाका तब हुआ जब दरगाह के अंदर एक सूफी धार्मिक कार्यक्रम 'धमाल' चल रहा था। पाकिस्तान के सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। बलूचिस्तान के गृह मंत्री मिर सरफराज अहमद बुग्ती ने कहा है कि जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें कराची भेजा जाएगा। 

बताया जा रहा है कि जब धमाका हुआ तब वहां 500 से ज्यादा लोग मौजूद थे।

Source : News Nation Bureau

pakistan Balochistan
Advertisment