New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/21/42-blast.jpg)
अफगानिस्तान के काबुल में बम धमाका हुआ है इस धमाके में 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि 35 लोग घायल हो गए हैं। काबुुल पुलिस के सीआईडी प्रमुख ने बताया कि इस ब्लास्ट में 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि 35 लोग घायल हो गए हैं।
Advertisment
#KabulExplosion - Kabul police CID chief confirms 27 dead and 35 wounded in Shia mosque blast: Afghanistan media
— ANI (@ANI_news) November 21, 2016
अफगानी मीडिया के अुनसार धमाका शिया मस्जिद में हुई। धमाके में मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है। विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पया है।
मस्जिद में हुए धमाके को लेकर अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।