न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वॉयर में फुटपाथ पर चढ़ी कार, एक की मौत, 20 घायल

मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डेनाल्ड ट्रंप को घटना की जानकारी दी गई है। व्हाइट हाउस प्रेस के सचिव ने ट्विटर पर बताया कि ट्रंप को घटना से संबंधित हर अपडेट लगातार भेजा जा रहा है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वॉयर में फुटपाथ पर चढ़ी कार, एक की मौत, 20 घायल

न्यूयॉर्क का टाइम्स स्क्वॉयर (फाइल फोटो)

अमेरिका के न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वॉयर पर गुरुवार दोपहर फुटपाथ पर एक तेज गाड़ी की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग घायल गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के तत्काल बाद न्यूयॉर्क पुलिस ने पूरे क्षेत्र को बंद कर दिया।

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डेनाल्ड ट्रंप को घटना की जानकारी दी गई है। व्हाइट हाउस प्रेस के सचिव ने ट्विटर पर बताया कि ट्रंप को घटना से संबंधित हर अपडेट लगातार भेजा जा रहा है। न्यूयॉर्क पुलिस के मुताबिक गाड़ी के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने फिलहाल बताया है कि चालक ने या तो शराब पी रखी थी या ड्रग्स ले रखी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है, उसे 2008 और फिर साल 2015 में भी शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: IPL 2017: बासिल थंपी से मोहम्मद सिराज और राहुल त्रिपाठी तक, इन युवा इंडियन स्टार्स ने जीता दिल

Source : News Nation Bureau

Donald Trump Times Square news york anerica
      
Advertisment