logo-image
Live

ईरान: संसद हमले का संकट ख़त्म , सभी 4 आतंकी मारे गए, ISIS ने ली ज़िम्मेदारी

ईरान की संसद में 4 हमलावरों ने घुस कर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें 8 लोग घायल हुए हैं जबकि दूसरा हमला खुमैनी दरगाह पर हुआ है।

Updated on: 07 Jun 2017, 04:57 PM

नई दिल्ली:

बुधवार सुबह ईरान की राजधानी तेहरान में हुए हमलों की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ले ली है। इस हमले में ईरान की संसद में कई हमलावरों ने गोलीबारी की जिसमें 1 सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई थी।

जबकि ईरान के अयातुल्लाह खुमैनी स्मारक में दो लोगों के मारे गए थे। संसद में हुई गोलीबारी में 8 लोगों के घायल होने की ख़बर मिली थी जबकि अयातुल्लाह खुमैनी दरगाह पर हुए दूसरे हमले में 2 आतंकी मारे गए थे।

अयातुल्लाह खुमैनी की दरगाह में 2 आतंकी की मौत हुई थी जबकि 5 लोगों के घायल हुए थे। एजेंसियों के मुताबिक बुधवार को ईरान की संसद के अंदर फायरिंग उस वक्त हुई जब अचानक तीन हमलावर संसद के अंदर घुस आए और फायरिंग शुरु कर दी।

एंजेसियों के मुताबिक एक व्यक्ति संसद के अंदर घुस आया और सुरक्षा गार्ड पर फायरिंग शुरु कर दी। हमलावर ने एक गार्ड के पैर में फायरिंग की और उसके बाद भाग खड़ा हुआ।

अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक हमलावरों द्वारा फायरिंग में 8 लोग घायल हो गए हैं। जबकि कुछ लोगों को बंधक बना लिया है।

LIVE: 

ईरानी मीडिया के मुताबिक, ईरान पार्लियामेंट के बाहर से घेराबंदी हटा ली गई है। सभी चार आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

# तेहरान में हुए हमले की ज़िम्मेदारी इस्लामिक संगठन ने ले ली है

# संसद के अंदर हमलावर ने खुद को उड़ाया

# हमलावरों ने संसद में कई लोगों को बनाया बंधक

ईरान में दरगाह पर हुए हमले में 2 की लोगों की मौत की ख़बर है। 

ईरान संसद हमले में 1 आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

# प्रेस टीवी के मुताबिक 1 हमलावर संसद के अंदर ट्रैप हो गया है और सुरक्षाबलों ने उसे घेर लिया है।  

#अयातुल्लाह खुमैनी दरगाह के मीडिया सलाहाकार ने बताया है कि मकबरे के बाहर एक बैंक के सामने सशस्त्र पुरुषों में से एक ने खुद को विस्फोट कर उड़ा दिया।  

# वहीं, अंतर्राष्ट्रीय मीडिया हाउस प्रेस टीवी ने ईरान संसद में हुए हमले का वीडियो जारी किया है। 

# इस बीच एसोसिएट प्रेस ने ट्वीट कर बताया है कि ईरान संसद में कई हमलावरों ने इस हमले को अंजाम दिया है। 

चैंपियन्स ट्रॉफी से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें