/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/19/66-pmmodi.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ANI)
ब्रिटेन में हो रहे कॉमनवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्मेंट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे। इस बैठक का उद्घाटन ब्रिटेन की रानी एलिज़ाबेथ करेंगी।
भारतीय समय के अनुसार 2 बजे से बकिंघम पैलैस में शुरू हो रही इस बैठक में 53 देशों को राष्ट्राध्यक्ष शिरकत कर रहे हैं। 2009 के बाद से चोगम की बैठक में भारत ने हिस्सा नहीं लिया है। इस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और भारत के भाग लेने को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत अपनी साख हर फोरम पर बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।
LIVE UPDATES:
# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CHOGM की बैठक में हिस्सा लेने के लिए लंदन पहुंच गए हैं।
London: PM Narendra Modi arrives for #CHOGM2018, received by PM Theresa May and Commonwealth Secretary General Baroness Patricia Scotland pic.twitter.com/qoAYJlqyJi
— ANI (@ANI) April 19, 2018
बैठक से इतर सदस्य देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। जिसमें एटीगुआ, सोलोमन आईलैंड, बारबुडा और सेंट लूसिया के प्रधानमंत्रियों की मुलाकात होगी।
बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 'भारत की बात, सबके साथ' कार्यक्रम के दौरान लोगों से चर्चा की।
इस चर्चा में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के राजनीतिक हालात और घटनाओं के बारे में लोगों को बताया।
और पढ़ें: जज लोया के मौत की नहीं होगी स्वतंत्र जांच, SC ने सुनाया फैसला
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us