अमेरिका में मिडनाइट वोटिंग शुरू, हिलरी क्लिंटन ने बाज़ी मारी, ट्रंप पिछड़े

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिये मिडनाइट वोटिंग शुरू हो गई है। इस वोटिंग में हिलरी क्लिंटन ने बाज़ी मार ली है

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिये मिडनाइट वोटिंग शुरू हो गई है। इस वोटिंग में हिलरी क्लिंटन ने बाज़ी मार ली है

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अमेरिका में मिडनाइट वोटिंग शुरू, हिलरी क्लिंटन ने बाज़ी मारी, ट्रंप पिछड़े

अमेरिका  में राष्ट्रपति चुनाव के लिये वोटिंग शुरू हो गई है। अमेरिकी शहर न्यू हैंपशायर के डिक्सविल नॉश में मध्यरात्रि में लोगों ने वोट डालना शुरू कर दिया है।  

डिक्सविल नॉश में हुए इस वोटिंग में हिलरी क्लिंटन ने बाज़ी मार ली है। 

लाइव अपडेट:

# मिडनाइट वोटिंग में हलेरी क्लिटनको मिली सफलता

# डिक्सविल नॉश में जॉनसन को 3, सैंडर्स और और जॉन को एक-एक वोट मिले 

Advertisment

# डिक्सविल नॉश में क्लिंटन ने ट्रंप को 4-2 से हराया, यहां कुल आठ वोट हैं

# हार्ट लोकेशन में क्लिंटन ने ट्रंप को 17 के मुकाबले 14 वोटों से हराया  

# न्यू हैंपशायर की की 3 छोटी बस्तियों में 100 से भी कम आबादी है। यहां मिडनाइट वोटिंग की परंपरा है।   

Source : News Nation Bureau

Hillary Clinton US Presidential Elections voting
Advertisment