Twitter की नई CEO बनीं लिंडा याकारिनो, एलॉन मस्क ने किया ऐलान

अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर की नई सीईओ के नाम का ऐलान कर दिया है. ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्वीट किया, ''मैं ट्विटर की नई सीईओ के रूप में लिंडा याकारिनो का का स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं.

अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर की नई सीईओ के नाम का ऐलान कर दिया है. ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्वीट किया, ''मैं ट्विटर की नई सीईओ के रूप में लिंडा याकारिनो का का स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
linda yaccarino

linda yaccarino( Photo Credit : social media )

Twitter New CEO: अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर की नई सीईओ के नाम का ऐलान कर दिया है. ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्वीट किया, ''मैं ट्विटर की नई सीईओ के रूप में लिंडा याकारिनो का का स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं. लिंडा मुख्य रूप से व्यावसायिक संचालन पर ध्यान देंगी. वहीं, मैं उत्पाद डिजाइन और नई तकनीक पर अपना ध्यान लगाउंगा.उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म को ऐप एक्स में बदलने के लिए लिंडा के साथ काम करने को मैं काफी उत्सुक हूं. '

Advertisment

जानें मस्क का क्या है रोल 

इससे पहले एलन मस्क ने ऐलान किया था कि उन्होंने एक्स/ट्विटर के लिए नए सीईओ को रख लिया है. उन्होंने बताया था कि नई सीईओ छह हफ्तों में काम आरंभ कर देंगी. मस्क के अनुसार, उनकी भूमिका कार्यकारी अध्यक्ष और सीटीओ, प्रोडक्ट की देखरेख करने की होगी. यह भूमिका सॉफ्टवेयर और सिस्टम ऑपरेटर जैसी ही होगी.

Source : News Nation Bureau

एलन मस्क twitter Twitter India Twitter Latest News ट्विटर Twitter New CEO
      
Advertisment