ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में शॉपिंग सेंटर से टकराया विमान, 5 लोगों की मौत

पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि विमान में सवार पांच लोगों में से कोई भी जीवित नहीं बचा है।

पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि विमान में सवार पांच लोगों में से कोई भी जीवित नहीं बचा है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में शॉपिंग सेंटर से टकराया विमान, 5 लोगों की मौत

शॉपिंग सेंटर से टकराया विमान, 5 की मौत

आस्ट्रेलिया के मेलबर्न के नजदीक एक विमान शॉपिंग सेंटर से टकरा गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि विमान में सवार पांच लोगों में से कोई भी जीवित नहीं बचा है।

Advertisment

विक्टोरिया पुलिस के सहायक आयुक्त स्टीफन लियाने ने कहा, 'विमान में पांच लोग सवार थे और ऐसा लगता है कि दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है।'

इस घटना को विक्टोरिया के प्रीमियर डेनियल एंड्रयूज ने इसे तीन दशक में राज्य में हुई सबसे भीषण दुर्घटना करार दिया है। विमान मेलबर्न के पूर्व में एस्सेनदोन से किंग आइलैंड जा रहा था। यह एक निजी चार्टर विमान था.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद घना काला धुआं छा गया। पुलिस मंत्री लीजा नेविल ने बताया, 'यह एक हल्का विमान प्रतीत होता है जो कि एक चार्टर उड़ान थी। यह विमान एस्सेनदोन फील्ड्स पर डीएफओ (डायरेक्ट फैक्ट्री आउटलेट) से टकराया।'

इसे भी पढ़ेंःब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ियों को ले जा रहा विमान कोलंबिया में क्रैश, 25 शव बरामद (वीडियो)

अधिकारियों ने कहा कि सेंटर के भीतर कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

HIGHLIGHTS

  • ऑस्ट्रेलिया में शॉपिंग सेंटर से टकराया विमान
  • विमान हादसे में पांच लोगों की मौत

Source : News Nation Bureau

Shopping Mall plane crashes
Advertisment