वुहान में यांग्त्जी नदी पर यातायात शुरू होने से पटरी पर लौट रहा है जनजीवन

दो सदियों में वुहान की जीवनरेखा बनी रही यांग्त्जी नदी पर नौका सेवाओं को फिर से खोलना 1.1 करोड़ की आबादी वाले इस शहर में लोगों के कारोबारी और दैनिक जीवन को पटरी पर लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सांकेतिक कदम है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Wuhan

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस का केंद्र रहे चीनी शहर वुहान में 76 दिन का लॉकडाउन खत्म होने के बाद पहली बार यांग्त्जी नदी पर अपनी नौका यात्रा की याद में चेन एनतिंग ने टिकट की तस्वीर खींच ली है. दो सदियों में वुहान की जीवनरेखा बनी रही यांग्त्जी नदी पर नौका सेवाओं को फिर से खोलना 1.1 करोड़ की आबादी वाले इस शहर में लोगों के कारोबारी और दैनिक जीवन को पटरी पर लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सांकेतिक कदम है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः नागरिक उड्डयन मंत्रालय में मिला कोरोना पॉजिटिव, पूरा कार्यालय किया गया बंद

चश्मा, दस्ताने, घर पर बना मास्क और ट्रेंच कोट पहने चेन ने 1.5 युआन का टिकट खरीदा. वह दर्जनों अन्य यात्रियों के साथ नौका में सवार हुए और बैठने से पहले अपनी सीट को संक्रमण मुक्त करने वाले छिड़काव से साफ किया. 34 वर्षीय इंजीनियर और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य चेन ने कहा कि यांग्त्जी नदी पर नौका यात्रा वुहान के लोगों का प्रतीक है. यांग्त्से एशिया की सबसे लंबी और दुनिया की तीसरी सबसे लंबी नदी है.

यह भी पढ़ेंः हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन तो कोरोना रोगियों के लिए राम बाण थी, अब जानलेवा कैसे हो गई

वुहान कृषि रसायनों, चीन में कारों का छह फीसदी का उत्पादन करता है और यूरोप तथा उत्तर अमेरिका में बाजारों के लिए स्मार्टफोन, औद्योगिक तंत्र तथा ऑप्टिकल उपकरणों की सामग्री का उत्पादन करता है. वुहान में पिछले साल कोरोना वायरस फैलने के बाद ही से यहां से सामान की आवाजाही बंद हो गई. अब वुहान में जनजीवन बहाल होने के साथ ही कारोबार भी धीरे-धीरे खुल रहे हैं.

Source : Bhasha

Wuhan Lab corona-virus Wuhan
      
Advertisment