logo-image

लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के नए चीफ नियुक्त

जनरल मुनीर इससे पहले डीजी मिलिट्री इंटेलिजेंस में रह चुके हैं. उन्हें सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए मार्च-2018 में हिलाल-ऐ-इम्तियाज अवॉर्ड दिया गया था.

Updated on: 10 Oct 2018, 01:10 PM

नई दिल्ली:

लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के नए चीफ़ नियुक्त किए गए हैं. बता दें कि आईएसआई के पूर्व चीफ लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार सोमवार को रिटायर हुए थे जिसके बाद मुनीर की नियुक्ति हुई है. जनरल मुनीर इससे पहले डीजी मिलिट्री इंटेलिजेंस में रह चुके हैं. उन्हें सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए मार्च-2018 में हिलाल-ऐ-इम्तियाज अवॉर्ड दिया गया था.

बता दें कि शुक्रवार को सेना प्रमुख बाजवा और मौजूदा आइएसआइ प्रमुख नवीद मुख्तार ने इमरान खान से मुलाकात की थी. इसके अलावा पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा की अध्यक्षता वाले आर्मी प्रमोशन बोर्ड ने सोमवार को सेवानिवृत्त हो रहे 5 जनरलों की जगह 6 जनरलों के प्रमोशन पर अपनी सहमति दी थी.