New Update
असीम मुनीर, ISI के नए चीफ़
लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के नए चीफ़ नियुक्त किए गए हैं. बता दें कि आईएसआई के पूर्व चीफ लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार सोमवार को रिटायर हुए थे जिसके बाद मुनीर की नियुक्ति हुई है. जनरल मुनीर इससे पहले डीजी मिलिट्री इंटेलिजेंस में रह चुके हैं. उन्हें सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए मार्च-2018 में हिलाल-ऐ-इम्तियाज अवॉर्ड दिया गया था.
Advertisment
बता दें कि शुक्रवार को सेना प्रमुख बाजवा और मौजूदा आइएसआइ प्रमुख नवीद मुख्तार ने इमरान खान से मुलाकात की थी. इसके अलावा पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा की अध्यक्षता वाले आर्मी प्रमोशन बोर्ड ने सोमवार को सेवानिवृत्त हो रहे 5 जनरलों की जगह 6 जनरलों के प्रमोशन पर अपनी सहमति दी थी.
Source : News Nation Bureau