लीबिया सेना ने आईएस के 12 आतंकवादियों को मार गिराया

लीबिया की सेना ने संयुक्त अभियान के दौरान ताजेरबू के पास इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 12 आतंकवादियों को मार गिराया.

लीबिया की सेना ने संयुक्त अभियान के दौरान ताजेरबू के पास इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 12 आतंकवादियों को मार गिराया.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
लीबिया सेना ने आईएस के 12 आतंकवादियों को मार गिराया

(फाइल फोटो)

लीबिया की सेना ने संयुक्त अभियान के दौरान ताजेरबू के पास इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 12 आतंकवादियों को मार गिराया. इस दौरान आईएस आतंकवादियों के वाहनों को नष्ट कर दिया गया और हथियारों एवं गोला-बारूद जब्त कर लिए गए. सेना के मुताबिक, सैन्य बटालियन की ज्वाइंट फोर्सेज और सुरक्षा तत्वों ने ताजेरबू में आतंकवादियों के ठिकाने को निशाना बनाया. तजेरबू में ही शुक्रवार को दर्जनभर बंधूकधारियों ने पुलिस थानों और सरकारी इमारतों को निशाना बनाकर हमला किया था. इस दौरान आठ लोगों की मौत हो गई थी और 15 से अधिक घायल हो गए थे. आतंकवादियों ने दर्जनभर लोगों को बंधक भी बना लिया था.

Advertisment

Source : IANS

ISIS ISIS terrorist Army of Libya
Advertisment