Advertisment

फ्रांसीसी राष्ट्रपति से मिले साद हरीरी, जल्द लौटेंगे लेबनान

ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही थी कि उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध सऊदी अरब में रखा गया था।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
फ्रांसीसी राष्ट्रपति से मिले साद हरीरी, जल्द लौटेंगे लेबनान

साद हरीरी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों से मुलाकात की (ट्विटर)

Advertisment

लेबनान के प्रधानमंत्री साद हरीरी सऊदी अरब में दो सप्ताह बिताने के बाद शनिवार को पेरिस पहुंचे और यहां फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों से मुलाकात की।

ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही थी कि उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध सऊदी अरब में रखा गया था।

मेक्रौं ने हरीरी और उनके परिजनों का एलिसी पैलेस में स्वागत किया। यह बैठक राष्ट्रपति और उनके लेबनानी समकक्ष मिशेल औन से टेलीफोन पर बातचीत के बाद हुई।

लेबनान के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि औन ने 'लेबनान के पक्ष में फ्रांस की कार्रवाई' के लिए शुक्रिया कहा और पुष्टि की कि हरीरी लेबनान के स्वतंत्रता दिवस 22 नवंबर को बेरूत में होंगे।

हरीरी ने चार नवंबर को रियाद दौरे के दौरान अप्रत्याशित ढंग से इस्तीफे का ऐलान किया था, लेकिन लेबनान के अधिकारियों ने कहा था कि उनका इस्तीफा तबतक स्वीकार नहीं किया जाएगा, जबतक वह खुद यहां इस्तीफा नहीं देंगे। 

अमेरिका और ब्रिटेन ने आतंकियों को निकालने के लिए IS से की सीक्रेट डील: रिपोर्ट

उन्होंने ईरान पर क्षेत्र में कलह, तबाही और विनाश का आरोप लगाया था और कहा था कि उन्हें डर है कि उनके विरुद्ध हत्या की साजिश रची गई है।

बीबीसी की के मुताबिक, औन ने उनका इस्तीफा लेने से इंकार कर दिया था और सऊदी अरब पर उनकी इच्छा के विरुद्ध उन्हें वहां रखने का आरोप लगाया था।

सऊदी अरब के साथ हरीरी ने भी इस आरोप का खंडन किया था, लेकिन सार्वजनिक रूप से इसकी जानकारी नहीं दी थी कि वह कितने दिन सऊदी अरब में रहेंगे।

मेक्रौं से मुलाकात के बाद यह उम्मीद है कि वह कई अरब देशों की यात्रा करेंगे। 

अमाक़ न्यूज़ एजेंसी का दावा, IS ने श्रीनगर के ज़कुरा में पुलिसकर्मियों पर किया हमला

इसबीच सऊदी अरब ने बर्लिन से अपने राजदूत वापस बुला लिए हैं। जर्मनी के विदेश मंत्री ने आरोप लगाया था कि हरीरी को उनकी इच्छा के विरुद्ध सऊदी अरब में रखा गया है।

राष्ट्रपति मैक्रों ने बुधवार को कहा था कि उन्होंने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से टेलीफोन पर बातचीत करने के बाद हरीरी और उनके परिवार को पेरिस आने के लिए आमंत्रित किया है।

हालांकि, बाद में मैक्रों ने स्पष्ट किया कि वह हरीरी को राजनीतिक शरण मुहैया नहीं करा रहे हैं, बल्कि वह चाहते हैं कि हरीरी कुछ दिनों के लिए पेरिस में रहें।

लेबनान के अधिकारियों ने पहले कहा था कि हरीरी को सऊदी अरब में बंधक बना कर रखा गया है, जिसे बाद में रियाद ने झूठा आरोप बताया था। 

जिम्बाब्वे में तख्तापलट, सेना ने राष्ट्रपति मुगाबे को हिरासत में लिया

Source : IANS

hariri to return lebanon lebanon pm Emanuel Macron saad hariri france
Advertisment
Advertisment
Advertisment