लेबनान में कोरोना के मामले बढ़े, राष्ट्रपति ने टीकाकरण कराने की अपील की

लेबनान में कोरोना के मामले बढ़े, राष्ट्रपति ने टीकाकरण कराने की अपील की

लेबनान में कोरोना के मामले बढ़े, राष्ट्रपति ने टीकाकरण कराने की अपील की

author-image
IANS
New Update
Lebanee preident

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल औन ने सोमवार को देश के नागरिकों से कोरोना के खिलाफ टीका लगवाने का आग्रह किया है। ये जानकारी लेबनान के प्रेसीडेंसी के एक बयान से सामने आई है।

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि औन ने लोगों से स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित टीकाकरण अभियानों का हिस्सा बनने का आह्वान किया।

राष्ट्रपति ने कहा, हमने खास तौर से बिना टीकाकरण वाले लोगों में कोरोना मामलों की वृद्धि देखी है।

क्रिसमस और नए साल के दौरान बड़ी संख्या में लेबनानी प्रवासियों के लौटने के कारण देश में मामलों में वृद्धि देखी गई है।

लेबनान में कोरोना के कुल 732,733 मामले हो गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,154 हो गई है। अब तक केवल 36 प्रतिशत आबादी को ही कोरोना के दोनों टीके लगे हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment