Advertisment

वर्ष 2021 में लेबनानी प्रवासियों में 346 प्रतिशत की वृद्धि हुई : रिपोर्ट

वर्ष 2021 में लेबनानी प्रवासियों में 346 प्रतिशत की वृद्धि हुई : रिपोर्ट

author-image
IANS
New Update
Lebanee migrant

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

लेबनानी प्रवासियों की संख्या 2021 में 346 प्रतिशत बढ़कर 79,134 हो गई, जो 2020 में 17,721 थी। यह जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई है।

लेबनान के एक शोध केंद्र, इंफॉर्मेशन इंटरनेशनल से संबद्ध तिमाही ऑनलाइन पत्रिका द मंथली की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2021 में पिछले पांच वर्षो के दौरान लेबनानी प्रवासियों की सबसे बड़ी संख्या देखी गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रिपोर्ट के हवाले से कहा कि पत्रिका ने प्रवासन में उल्लेखनीय वृद्धि के लिए लेबनान में बिगड़ती रहने की स्थिति को जिम्मेदार ठहराया, जहां बिजली, पानी, परिवहन सहित उचित सार्वजनिक सेवाएं दुर्लभ होती जा रही हैं।

लेबनान अपने इतिहास के सबसे बुरे वित्तीय संकट से गुजर रहा है।

सितंबर 2021 में जारी संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, 70 प्रतिशत से अधिक आबादी गरीबी रेखा के नीचे जी रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment