चीनी सेना ने कहा, डोकलाम गतिरोध से सबक ले भारत

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने भारत से कहा है कि उसे लगभग ढाई महीने तक चले डोकलाम गतिरोध से सबक लेना चाहिए।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
चीनी सेना ने कहा, डोकलाम गतिरोध से सबक ले भारत

डोकलाम में भारत-चीन के बीच था विवाद (फाइल फोटो)

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने भारत से कहा है कि उसे लगभग ढाई महीने तक चले डोकलाम गतिरोध से सबक लेना चाहिए।

Advertisment

भारत, भूटान और चीन के बीच तिहरी सीमा से लगे डोकलाम में दोनों देशों के बीच 75 दिनों से चल रहा सीमा विवाद सोमवार को खत्म हो गया। यह निर्णय चीन में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन के मद्देनजर लिया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है।

पीएलए के वरिष्ठ कर्नल वू कियान ने एक बयान में कहा, 'चीन और भारत के बीच सैन्य गतिरोध की इस घटना के बाद चीनी सेना सतर्क रहेगी और दृढ़ता के साथ अपनी देश की सीमाओं और संप्रभुता की रक्षा करेगी।'

बयान में वू ने कहा है, 'भारत-चीन सीमा पर शांति और स्थिरता क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के साथ ही सीमा के दोनों ओर लोगों के समान हितों के साथ भी जुड़ी हुई है।'

वू ने कहा, 'हम भारत को याद दिलाते हैं कि उसे इस गतिरोध से सबक लेना चाहिए और स्थापित संधियों और अंतर्राष्ट्रीय कानून के बुनियादी सिद्धांतों का पालन करते हुए सीमा पर शांति और स्थिरता की रक्षा के लिए चीन के साथ काम करना चाहिए।'

और पढ़ें: डोकलाम से चीनी सेना हटने पर थरूर ने की PM की तारीफ, कहा- भारतीय कूटनीति की जीत

Source : IANS

INDIA Peoples Liberation Army china PLA World Doklam Standoff
      
Advertisment