अल्मीडा के समर्थन में उतरा 'द नेशन' पूछा, मसूद और हाफिज के खिलाफ कार्रवाई से क्यों डर रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार 'द नेशन' ने अपने संपादकीय में पाकिस्तानी सरकार और सेना से सवाल पूछते हुए लिखा है कि आख़िर मसूद अज़हर और हाफ़िज़ सईद के खिलाफ कार्रवाई किए जाने से राष्ट्रीय सुरक्षा को किस तरह का खतरा हो सकता है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
अल्मीडा के समर्थन में उतरा 'द नेशन' पूछा, मसूद और हाफिज के खिलाफ कार्रवाई से क्यों डर रहा पाकिस्तान

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार 'द नेशन' ने अपने संपादकीय में पाकिस्तानी सरकार और सेना से सवाल पूछते हुए लिखा है कि आख़िर मसूद अज़हर और हाफ़िज़ सईद के खिलाफ कार्रवाई किए जाने से राष्ट्रीय सुरक्षा को किस तरह का खतरा हो सकता है।

Advertisment

अखबार ने कहा, ''अज़हर और मसूद पर कार्रवाई करने की बजाय सरकार और सेना 'प्रेस' को लेक्चर दे रही है। द नेशन की पहचान सरकार और सेना के समर्थक की रही है।

छह अक्टूबर को 'द डॉन' में प्रकाशित एक खबर के बाद सिरिल अल्मीडा को देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी गयी थी। सिरिल ने अपने पहले पन्ने की रिपोर्ट में सरकार और सेना के बीच गतिरोध होने की बात लिखी थी। उन्होंने लिखा था कि आतंकियों के खिलाफ कार्रयवाई नहीं किए जाने की वजह से पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग होता जा रहा है।

Source : News Nation Bureau

Haqqani Network JeM taliban Masood Azhar Cyril Almeida Hafiz Saeed The Nation Pakistani govt
      
Advertisment