पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार 'द नेशन' ने अपने संपादकीय में पाकिस्तानी सरकार और सेना से सवाल पूछते हुए लिखा है कि आख़िर मसूद अज़हर और हाफ़िज़ सईद के खिलाफ कार्रवाई किए जाने से राष्ट्रीय सुरक्षा को किस तरह का खतरा हो सकता है।
अखबार ने कहा, ''अज़हर और मसूद पर कार्रवाई करने की बजाय सरकार और सेना 'प्रेस' को लेक्चर दे रही है। द नेशन की पहचान सरकार और सेना के समर्थक की रही है।
छह अक्टूबर को 'द डॉन' में प्रकाशित एक खबर के बाद सिरिल अल्मीडा को देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी गयी थी। सिरिल ने अपने पहले पन्ने की रिपोर्ट में सरकार और सेना के बीच गतिरोध होने की बात लिखी थी। उन्होंने लिखा था कि आतंकियों के खिलाफ कार्रयवाई नहीं किए जाने की वजह से पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग होता जा रहा है।
Source : News Nation Bureau