Advertisment

जापान सख्त सीमा नियंत्रण जारी रखेगा : प्रधानमंत्री किशिदा

जापान सख्त सीमा नियंत्रण जारी रखेगा : प्रधानमंत्री किशिदा

author-image
IANS
New Update
Leader of

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा है कि जापान कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर चिंताओं के बीच सीमा पर अपने कड़े नियंत्रण उपायों को फिलहाल जारी रखेगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 16 दिनों के असाधारण आहार सत्र के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में किशिदा ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट अभी कम्युनिटी में नहीं फैला है लेकिन देश को बूस्टर शॉट्स योजनाओं को तेज करके एहतियाती उपायों को अपनाने की जरूरत है।

अक्टूबर में प्रधानमंत्री बनने वाले किशिदा ने कोरोना वायरस विरोधी उपायों को प्राथमिकता देते हुए कहा, ओमिक्रॉन वेरिएंट कितना संक्रामक है और यह बीमारी कितनी गंभीर है। इसके बारे में वैज्ञानिक मूल्यांकन अभी तक सामने नहीं आया है।

उन्होंने कहा, हमने मौजूदा सीमा नियंत्रण उपायों (नवंबर के अंत में लागू) को फिलहाल बढ़ाने का फैसला किया है।

सरकार ने विदेशों से आने वाले विदेशी नागरिकों के देश में आने पर प्रतिबंध लगा दिया है जबकि जापानी नागरिकों के विदेशों से आने पर उन्हें सरकारी सुविधाओं में क्वारंटीन में रहना होगा।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जो लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए, उनका जापान में ओमिक्रॉन वेरिएंट के लिए परीक्षण किया जाएगा।

देश वर्तमान में अपने टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी लाने की कोशिश कर रहा है। कोरोना वायरस टीकों के तीसरे शॉट को रोल आउट कर रहा है और स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दे रहा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment