Laos के राष्ट्रपति ने चीनी प्रदर्शनी का किया दौरा, शी के किया गुणगान

1 दिसंबर की सुबह लाओ जन क्रांतिकारी पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव और राष्ट्रपति थोंगलोन सिसोलिथ ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के इतिहास प्रदर्शनी भवन का दौरा किया. उन्होंने मीडिया को बताया कि चीनी विशेषता वाले समाजवाद के कार्य में प्राप्त उपलब्धियां असाधारण है ,जिसने उन पर गहरा प्रभाव डाला. उन्होंने कहा कि सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय काग्रेस के सफल आयोजन के बाद ही वे चीन की यात्रा पर आये. सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस का सफल आयोजन सीपीसी और पूरी चीनी जनता की महान उपलब्धि है.

1 दिसंबर की सुबह लाओ जन क्रांतिकारी पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव और राष्ट्रपति थोंगलोन सिसोलिथ ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के इतिहास प्रदर्शनी भवन का दौरा किया. उन्होंने मीडिया को बताया कि चीनी विशेषता वाले समाजवाद के कार्य में प्राप्त उपलब्धियां असाधारण है ,जिसने उन पर गहरा प्रभाव डाला. उन्होंने कहा कि सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय काग्रेस के सफल आयोजन के बाद ही वे चीन की यात्रा पर आये. सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस का सफल आयोजन सीपीसी और पूरी चीनी जनता की महान उपलब्धि है.

author-image
IANS
New Update
XI Jinping

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

1 दिसंबर की सुबह लाओस के राष्ट्रपति थोंगलोन सिसोलिथ ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के इतिहास प्रदर्शनी भवन का दौरा किया. उन्होंने मीडिया को बताया कि चीनी विशेषता वाले समाजवाद के कार्य में प्राप्त उपलब्धियां असाधारण है ,जिसने उन पर गहरा प्रभाव डाला. उन्होंने कहा कि सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय काग्रेस के सफल आयोजन के बाद ही वे चीन की यात्रा पर आये. सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस का सफल आयोजन सीपीसी और पूरी चीनी जनता की महान उपलब्धि है.

Advertisment

शी चिनफिंग का फिर सीपीसी केंद्रीय कमेटी का महासचिव निर्वाचित होना चीन की विभिन्न जातियों की जनता की प्रतीक्षा के अनुरूप है. इससे समग्र चीनी जनता का महासचिव शी चिनफिंग को दृढ़ समर्थन जाहिर हुआ.

उन्होंने कहा कि महासचिव शी चिनफिंग के साथ हुई वार्ता में दोनों पक्षों ने इधर के कुछ सालों में द्विपक्षीय संबंधों के विकास में प्राप्त भारी उपलब्धियों का सिंहावलोकन किया और अगले चरण में चीन-लाओस सम्बन्धों के विकास और साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण के लिए दिशा दिखायी गयी. बाद में लाओस और चीन साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण को स्थिरता से आगे बढ़ाएंगे ताकि अधिक फल प्राप्त किए जा सकें.

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Xi Jinping China news Laos President Chinese exhibition
Advertisment