इंडोनेशिया के जावा प्रांत में हुई भूस्खलन की घटना में मृतकों का आंकड़ा 15 हो गया है. सरकारी अधिकारी के अनुसार, सुकुबामी जिले में हुए भूस्खलन में करीब 20 लापता हैं और 30 से अधिक घर धंस गए हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी सुतोपो पुरवो नुग्रोहो ने मंगलवार को कहा कि राहतकर्मी पीड़ितों की तलाश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- अमेरिका : भूकंप के झटके से हिला अलास्का, सुनामी की चेतावनी जारी
बता दें इससे पहले नवम्बर माह में ब्राजील के राज्य रियो डि जेनेरो में शनिवार को हुए भूस्खलन में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी और 11 अन्य घायल हो गए थे. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, रियो के अग्निशमन कर्मियों ने कहा कि नीतेरोई के मोरो डो बोआ स्पेरेंसा इलाके में 11 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया था. हालांकि अभी भी कम से कम चार अन्य लोग लापता हो गए थे.
ब्राजील की इस घटना में मृतकों में एक लड़का, दो बुजुर्ग महिलाएं, 37 साल का एक व्यक्ति, एक महिला और 10 महीने का एक बच्चा शामिल था. इस मौके पर करीब 200 राहतकर्मी इलाके में बचाव अभियान चला रहे थे.
Source : IANS