अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सात मुस्लिम देशों के नागरिकों पर अमेरिका में प्रवेश को लेकर बैन लगाए जाने के बाद कुवैत ने भी समान कदम उठाते हुए इराक, ईरान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और सीरिया के लोगों की एंट्री पर बैन लगा दिया है।
कुवैत मुस्लिम बहुल देश है। कुवैत सरकार के इस फैसले के बाद पांचों देशों के नागरिकों को कुवैत का वीजा नहीं मिलेगा। सबसे अधिक चौंकाने वाला नाम पाकिस्तान का है। सात देशों के नागरिकों की अमेरिका में एंट्री पर बैन लगाए जाने के बाद व्हाइट हाउस प्रशासन ने पाकिस्तान को भी प्रतिबंधित देशों की सूची में डालने का संकेत दिया था।
और पढ़ें: अमेरिका ने दिये संकेत, पाकिस्तान भी प्रतिबंधित देशों की सूची में हो सकता है शामिल
ट्रंप के दबाव की वजह से ही पाकिस्तान ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई की है। पाकिस्तान पर दक्षिण एशियाई देशों में आतंकवाद फैलाने का आरोल लगता रहा है।
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार संभालने के तत्काल बाद ट्रंप ने कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर कर शरणार्थियों के प्रवेश पर तत्काल रोक लगा दी थी। ट्रंप के आदेश की वजह से ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन के लोगों के अमेरिका में दाखिल होने पर रोक लग गई है।
और पढ़ें: UAE के विदेश मंत्री ने कहा, 'ट्रंप का मुस्लिम देशों के नागरिकों पर बैन इस्लामोफोबिक नहीं'
HIGHLIGHTS
- कुवैत ने इराक, ईरान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और सीरिया के लोगों की एंट्री पर बैन लगा दिया है
- इससे पहले ट्रंप ने सात मुस्लिम देशों की अमेरिका में एंट्री पर बैन लगा दिया था
Source : News Nation Bureau