Kuwait Fire: कुवैत से एयरफोर्स के विमान से लाए जाएंगे भारतीयों से शव, घायलों से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री

Kuwait Fire: कुवैत की एक इमारत में बुधवार को लगी आग में मारे गए 45 भारतीयों के शवों की पहचान कर ली गई है. इसके साथ ही फिलीपींस के भी तीन लोगों की पहचान की गई है.

Kuwait Fire: कुवैत की एक इमारत में बुधवार को लगी आग में मारे गए 45 भारतीयों के शवों की पहचान कर ली गई है. इसके साथ ही फिलीपींस के भी तीन लोगों की पहचान की गई है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Kuwait fire victim

विदेश राज्यमंत्री कीर्ति व‌र्द्धन सिंह ने की घायलों से मुलाकात( Photo Credit : ANI)

Kuwait Fire: कुवैत की इमारत में लगी आग में जान गंवाने वाले 45 भारतीयों के शवों की पहचान कर ली गई है. इनके अलावा फिलीपींस के तीन लोगों के शवों को भी पहचान लिया गया गया है. इसके साथ ही घटना की जांच करने और शवों को उनके वतन भेजने का भी कुवैत ने भरोसा दिलाया है. बता दें कि कुवैत के दक्षिणी शहर मंगाफ में बुधवार (12 जून) को छह मंजिला इमारत में आग लग गई थी. जिसमें कम से कम 49 विदेशी श्रमिकों की मौत हो गई, साथ ही 50 लोग घायल भी हो गए. जानकारी के मुताबिक इस इमारत में 196 प्रवासी कामगार रहते थे.

45 भारतीयों समेत 48 शवों की हुई पहचान

Advertisment

अरब टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कुवैत के प्रथम उप प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री शेख फहद अल-यूसुफ अल-सबा ने कहा है कि अधिकारियों ने 48 शवों की पहचान कर ली है. इनमें 45 भारतीय और तीन फिलीपींस के नागरिकों के शव शामिल हैं. जबकि अभी तक एक शव की पहचान नहीं की जा सकी है.

भारतीय वायुसेना के विमान से लाए जाएंगे शव

कुवैत से भारतीयों के शवों को लाने के लिए भारतीय वायुसेना का एक विमान तैयार है. रक्षा अधिकारी ने कहा कि भारतीय वायु सेना का C-130J सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान कुवैत के लिए रवाना हो गया है. जो आग की घटना में मारे गए भारतीयों के शवों को स्वदेश लेकर आएगा. ये विमान कल तक भारत आ सकता है.

कुवैत पहुंचे विदेश राज्यमंत्री कीर्ति व‌र्द्धन सिंह

इस बीच विदेश राज्यमंत्री कीर्ति व‌र्द्धन सिंह गुरुवार को कुवैत पहुंचे. जहां उन्होंने भारतीयों को दी जाने वाली सहायता का जायजा लिया और मृतकों के शवों की जल्द से जल्द भारत लाने की कवायद शुरू कर दी. इसके साथ ही विदेश राज्यमंत्री कीर्ति व‌र्द्धन सिंह ने कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या से मुलाकात की, जिन्होंने पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया तथा त्रासदी की शीघ्र जांच करने की प्रतिबद्धता भी जताई.

घायलों से की विदेश राज्यमंत्री ने मुलाकात

इसके साथ ही केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने आग की घटना में घायल लोगों से भी मुलाकात की. साथ ही उन्हें भारत सरकार की ओर से हरसंभव मदद का विश्वास दिलाया. उन्होंने प्रथम उप प्रधानमंत्री शेख फहद से भी मुलाकात की, जिन्होंने अमीर की ओर से संवेदना व्यक्त की साथ ही सभी आवश्यक सहायता एवं समर्थन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बता दें कि विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने जहरा अस्पताल का दौरा किया और वहां भर्ती छह भारतीयों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने भारतीय मरीजों को तेजी से ठीक होने के लिए प्रदान की गई अच्छी देखभाल की सराहना की.

Source : News Nation Bureau

indians death in kuwait Kuwait Fire News world news in hindi Kuwait fire Kuwait Fire Accident News
Advertisment