logo-image

कुवैती युवराज ने संसद भंग की

कुवैती युवराज ने संसद भंग की

Updated on: 23 Jun 2022, 09:20 AM

कुवैत सिटी:

कुवैती क्राउन प्रिंस शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह ने देश की संसद को भंग कर दिया है। आधिकारिक कुवैत टीवी के अनुसार, उन्होंने जल्द आम चुनाव कराने का आह्वान किया है।

कुवैत में नवीनतम राजनीतिक घटनाक्रम के विषय में अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह की ओर से कहा गया, हमने अपने संवैधानिक अधिकार के आधार पर, अनुच्छेद 107 के प्रावधान का पालन करते हुए संसद को भंग करने और आने वाले महीनों में आम चुनाव का आह्वान करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में नेशनल असेंबली को भंग करने का एक अमीरी फरमान जारी किया जाना है।

उन्होंने कुवैती लोगों से एक नया घर चुनने का आह्वान किया जो राज्य को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वहन कर सके।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने आगामी नेशनल असेंबली और सरकार से लोगों की आकांक्षाओं को साकार करने के लिए सहयोग, समन्वय और महान प्रयास करने का भी आह्वान किया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.