कुलभूषण जाधव मामला: पाकिस्तान ने हार के बाद बदला लीगल टीम, अब अटॉर्नी जनरल रखेंगे दलील

कुलभूषण जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट (आईसीजे) में भारत से हार के बाद पाकिस्तान ने अपनी लीगल टीम बदल दिया है।

कुलभूषण जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट (आईसीजे) में भारत से हार के बाद पाकिस्तान ने अपनी लीगल टीम बदल दिया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
कुलभूषण जाधव मामला: पाकिस्तान ने हार के बाद बदला लीगल टीम, अब अटॉर्नी जनरल रखेंगे दलील

कुलभूषण जाधव (फाइल फोटो)

कुलभूषण जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट (आईसीजे) में भारत से हार के बाद पाकिस्तान ने अपनी लीगल टीम बदल दिया है।

Advertisment

अब भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल अश्तर ऑसफ अली इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जियो टीवी के मुताबिक, ऑशफ अली ने शनिवार को ऐलान किया कि वह आईसीजे में जाधव मामले में पाकिस्तान की ओर से दलीलें रखेंगे।

इससे पहले ख्वार कुरैशी ने पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था। आईसीजे ने गुरुवार को मामले में अंतिम फैसला सुनाए जाने तक जाधव की मौत की सजा पर रोक लगा दी थी।

और पढ़ें: पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव की सजा पर लगी रोक के खिलाफ ICJ में दायर की याचिका

इसके बाद पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने सरकार की निंदा करते हुए कहा कि यह फैसला पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा झटका है।

कुलभूषण जाधव मामले में भारत को गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) में बेहद अहम कूटनीतिक, नैतिक व कानूनी सफलता मिली।

अदालत ने पाकिस्तान से मामले में अंतिम फैसला आने तक कथित जासूस कुलभूषण जाधव को फांसी न देने का आदेश दिया और आदेश के क्रियान्वयन को लेकर उठाए गए कदमों से अदालत को अवगत कराने को कहा।

आईपीएल 10 की हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

pakistan ICJ attorney general Kulbhushan Jadhav Ashtar Ali
      
Advertisment