कुलभूषण जाधव मामला: नवाज शरीफ ने कहा, भारत के किसी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि वह कुलभूषण जाधव मामले में भारत के किसी दबाव में नहीं आएंगे।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
कुलभूषण जाधव मामला: नवाज शरीफ ने कहा, भारत के किसी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि वह कुलभूषण जाधव मामले में भारत के किसी दबाव में नहीं आएंगे। बुधवार को नवाज शरीफ ने कैबिनेट मंत्रियों की बैठक बुलाई और जाधव मामले में भारत के रूख पर चर्चा की।

Advertisment

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कहा, 'वह भारत के किसी दवाब के आगे नहीं झुकेंगे।'

भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा दिये जाने के बाद भारत ने पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए कहा है कि वह जाधव को बचाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगा।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान जासूसी के आरोप में गिरफ्तार भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को सुनाई गई मौत की सजा पर अमल करता है, तो इसके गंभीर नतीजे होंगे।

और पढ़ें: कुलभूषण जाधव मामला में शशि थरुर की मदद लेने की ख़बरों का सुषमा स्वराज ने किया खंडन

स्वराज ने राज्यसभा में कहा, 'मैं पाकिस्तान सरकार को चेताते हुए कहना चाहती हूं कि वह इस बात पर विचार कर ले कि यदि मौत की सजा पर अमल हुआ, तो इसके द्विपक्षीय संबंध पर कैसे असर होंगे।'

कुलभूषण जाधव को कथित तौर पर पाकिस्तान के खिलाफ जासूसी तथा विध्वंसकारी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में तीन मार्च, 2016 को बलूचिस्तान के माशकेल इलाके में गिरफ्तार किया गया था। जिन्हें सोमवार (10 अप्रैल 2017) को पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने फांसी की सजा सुनाई।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • कुलभूषण जाधव मामले पर नवाज शरीफ ने कहा, 'वह भारत के किसी दवाब के आगे नहीं झुकेंगे'
  • जाधव मामले में भारत ने पाकिस्तान को गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है
  • पाकिस्तान ने भारतीय नागरित कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाई है

Source : News Nation Bureau

Death Sentence Nawaz Sharif cabinet meeting Kulbhushan Jadav pakistan
      
Advertisment