तो इस वजह से Elon Musk ने ख़रीदा Twitter, कोई शौक नहीं बल्कि दिल पर लगी थी ये बात

एक कहावत है कि किसी भी चीज़ को पूरी शिद्दत से पाना चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है. ऐसा ही कुछ किया है एलन मस्क ने.

author-image
Nandini Shukla
New Update
Twitter New Policy

Elon Musk ने ख़रीदा Twitter,( Photo Credit : news nation)

इंसान के जीवन में कभी कुछ बातें ऐसी होती हैं जो उसके दिल पर लग जाती हैं और फिर वो इंसान सबकी उमीदों पर खड़ा उतरता है. एक कहावत है कि किसी भी चीज़ को पूरी शिद्दत से पाना चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है.  ऐसा ही कुछ किया है एलन मस्क( Elon Musk) ने. ट्विटर के खरीदे जाने के बाद एलन मस्क पर खूब चर्चा हो रही है. साथ ही लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि पोइजन पिल आने के बाद भी ट्विटर( Twitter) अब एलन मस्क के कब्ज़े में है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्विटर को खरीदना कोई शौक नहीं बल्कि दिल पर लगी बता थी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- शी चिनफिंग ने पहले महादेश शिल्पकार नवाचार आदान-प्रदान सम्मेलन को बधाई दी

वायरल हो रहा पुराना ट्वीट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2017 में 21 दिसंबर को टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क ने एक ट्वीट किया था. अब यहाँ ट्वीट वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'आई लव ट्विटर'. मस्क के इस ट्वीट के जवाब में अमेरिकी पत्रकार डेव स्मिथ ने पूछा था कि आपको इसे खरीद लेना चाहिए. इस पर मस्क ने भी तब जवाब दिया था, 'इसकी कीमत कितनी है?.'

रुका नहीं विवाद 

2017 की यह बातचीत दुनिया की नजर में तब वहीं दफ्न हो गई लेकिन आज वही बात चीत एक बार फिर काबिलेतारीफ के तौर पर देखा जा रहा है. 

पूरा किया पुराना ख्वाब

इस ट्वीट के 52 महीने बाद, यानी 25 अप्रैल 2022 को एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर, यानी 3,368 अरब रुपए में खरीद लिया. मस्क ने ट्विटर के हर शेयर के लिए 54.20 डॉलर, यानी 4,148 रुपये दिए हैं. 

याद रहेगी ये बातचीत 

ट्विटर के बिक जाने के बाद डेव स्मिथ ने फिर एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि यह बातचीत जिंदगी भर याद रहेगी. साथ ही उन्होंने इस बातचीत का स्क्रीन शॉट शेयर किया. जिसपर अब लाखों करोड़ों लोग अपने रिएक्शंस देकर एलान  मस्क  की तारीफ़ कर रहें हैं. सच में जज़्बा हो तो एलन मस्क जैसा. 

यह भी पढ़ें- नेपाल का विदेशी मुद्रा भंडार खाली, इन 10 वस्तुओं के आयात पर लगाई रोक

Source : News Nation Bureau

Elon Musk Twitter Elon Musk elon musk twitter bid why elon musk bought twitter elon musk buys twitter elon musk twitter takeover #trendingnews elon musk motivation elon musk twitter deal
      
Advertisment