ब्रिटेन के जॉब सेंटर में एक व्यक्ति ने लोगों को चाकू की नोंक पर बनाया बंधक

ब्रिटेन के बाइकर में एक व्यक्ति ने जॉब सेंटर में कई लोगों चाकू की नोंक पर बंधक बना लिया है। लोगों को सुरक्षित छुड़ाया जा सके इसके लिये पुलिस मौके पर पहुंच कर उस आदमी से बात कर रही है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
ब्रिटेन के जॉब सेंटर में एक व्यक्ति ने लोगों को चाकू की नोंक पर बनाया बंधक

ब्रिटेन के बाइकर में एक व्यक्ति ने जॉब सेंटर में कई लोगों चाकू की नोंक पर बंधक बना लिया है। लोगों को सुरक्षित छुड़ाया जा सके इसके लिये पुलिस मौके पर पहुंच कर उस आदमी से बात कर रही है।

Advertisment

सुरक्षा के लिये उस तरफ जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया गया है।

बाइकर और सेंट जेम्स पार्क की तरफ जाने वाले टाइन और वीयर मेट्रो को भी बंद कर दिया गया है। यहां तक कि बस सेवा को भी रोक दिया गया है। साथ ही लोगों को सलाह दी गई है कि वो उस रास्ते का उपयोग न करें।

और पढ़ें: LIVE: SCO समिट में आतंकवाद पर भारत का सख़्त रुख, पीएम मोदी ने साधा पाकिस्तान पर निशाना

खबर है कि इलाके में पुलिस की भारी मौजूदगी है और अभी तक बंधक बनाने वाले व्यक्ति की मंशा का पता नहीं चल पाया है। 

और पढ़ें: LIVE: ब्रिटेन चुनाव: थेरेसा मे की हार, देश में त्रिशंकु संसद, किसी भी दल को बहुमत नहीं

Source : News Nation Bureau

northeast England Hostages job center
      
Advertisment