ट्रंप के बैठक रद्द करने के बावजूद किम जोंग उन मुलाकात के लिए तैयार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 12 जून को नॉर्थ कोरिया के तानाशाह के साथ होने वाली बैठक रद्द करने के बावजूद किम जोन उन बातचीत करने के लिए तैयार हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 12 जून को नॉर्थ कोरिया के तानाशाह के साथ होने वाली बैठक रद्द करने के बावजूद किम जोन उन बातचीत करने के लिए तैयार हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
ट्रंप के बैठक रद्द करने के बावजूद किम जोंग उन मुलाकात के लिए तैयार

किम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रंप (फोटो एएनआई)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 12 जून को नॉर्थ कोरिया के तानाशाह के साथ होने वाली बैठक रद्द करने के बावजूद किम जोंग उन बातचीत करने के लिए तैयार हैं।

Advertisment

नॉर्थ कोरिया के पहले उप-विदेश मंत्री किम काई ग्वान ने राज्य के केसीएनए न्यूज एजेंसी द्वारा दिए गए एक बयान में कहा, 'बैठक को रद्द करने की अचानक घोषणा हमारे लिए अप्रत्याशित है और हमें इस घोषणा पर बहुत दुख है।'

किम ने कहा, 'हम समस्या का हल निकालने के लिए किसी भी रूप में और किसी भी समय ट्रंप से दोबारा आमने-सामने बैठ कर बात करने की इच्छा जाहिर करेंगे।'

और पढ़ें- पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने से कम होंगी कीमतें: फडणवीस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को नॉर्थ कोरियाई शासन को 'खुले तौर पर दुश्मनी' का दोषी ठहराते हुए किम जोंग उन के साथ अपनी 12 जून को होने वाली बैठक को रद्द कर दिया और प्योंगयांग को ऐसे 'बेवकूफ या बकवास कृत्य' के खिलाफ चेतावनी भी दी है।

ट्रंप ने बैठक रद्द किए जाने को लेकर उत्तर कोरिया को पत्र लिखकर बताया, 'दुखद, आपके हाल के बयान में खुले तौर पर दुश्मनी और ग़ुस्सा दिख रहा है और ऐसे हालात में 12 को लंबे समय से प्रस्तावित बैठक पूरी तरह अनुचित होगा।'

शुक्रवार के दिए अपने बयान में उपविदेश मंत्री चो सून हुई ने कहा कि 12 जून को किम जोंग उन और ट्रंप के बीच होने वाली बैठक वॉशिंगटन के रुख पर निर्भर करेगा।

चो ने कहा, 'अमेरिका हमसे बैठक कक्ष में मिलेगा या परमाणु मुकाबला करेगा, यह पूरी तरह से अमेरिका के रुख पर निर्भर करेगा।'

उन्होंने कहा, 'यदि अमेरिका हमारी सद्भावना का अपमान करता है और अपने अनैतिक और अपमानजक कृत्यों से जुड़ा रहता है तो मैं अपने सर्वोच्च नेता के समक्ष इस सम्मलेन पर दोबारा विचार करने का सुझाव रखूंगी।'

किम ने कहा, 'हमारे अध्यक्ष (किम जोंग उन) ने यह भी कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बैठक की अच्छी शुरुआत करेंगे और इसके लिए तैयारी के प्रयास भी कर रहे थे।'

हालांकि उत्तर कोरिया ने अपनी बात पर कायम रहते हुए गुरुवार को अपने परमाणु परीक्षण स्थल को विदेशी पत्रकारों की मौजूदगी में नष्ट किया।

उत्तर हैमग्योंग प्रांत के किल्जू में पुंग्ये-री को उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम के सबसे महत्वपूर्ण स्थलों में से एक माना जाता है। एक अन्य स्थल योंगबयोन परिसर है।

और पढ़ें- शिखर वार्ता से पहले नॉर्थ कोरिया ने ध्वस्त की अपनी न्यूक्लियर टेस्ट साइट

Source : News Nation Bureau

Donald Trump North Korea South Korea Kim Jong Un nuclear weapons North Korea nuclear crisis North Korea-Japan relations
      
Advertisment