Advertisment

यंग और आकर्षक हैं किम जोंग उन की बहन, जो संभाल सकती हैं उत्‍तर कोरिया की सत्‍ता

नॉर्थ कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग-उन (Kim Jong Un) की हार्ट सर्जरी (heart surgery) फेल होने और उनकी हालत नाजुक होने के बाद संभावना जताई जा रही है कि उनकी छोटी बहन किम यो जोंग उत्‍तर कोरिया की सत्‍ता की बागडोर संभाल सकती हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Kim Yo Jong

आकर्षक हैं किम जोंग उन हैं किम जोंग उन की बहन, संभाल सकती हैं सत्‍ता( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

नॉर्थ कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग-उन (Kim Jong Un) की हार्ट सर्जरी (heart surgery) फेल होने और उनकी हालत नाजुक होने के बाद संभावना जताई जा रही है कि उनकी छोटी बहन किम यो जोंग उत्‍तर कोरिया की सत्‍ता की बागडोर संभाल सकती हैं. किम जोंग-उन के बारे में अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसियां दावा कर रही हैं कि उनका ब्रेन डेड हो गया है. पिछले दिनों उत्‍तर कोरिया के के लिए फैसले लेने वाले ग्रुप Polit bureau में किम यो जोंग (Kim Yo Jong) का शामिल होना इसी ओर इशारा कर रहा है.

यह भी पढ़ें : सावधान! आपके आसपास भी हो सकते हैं कोरोना के मरीज

26 सितंबर 1987 को जन्मी किम यो जोंग अपने भाई किम जोंग उन से 4 साल छोटी हैं. उत्तर कोरिया में ही उन्‍होंने सीनियर सेकंडरी किया था और इसके बाद वो किम इल सुंग मिलिट्री यूनिवर्सिटी में पढ़ीं. आगे की पढ़ाई उन्‍होंने स्विट्जरलैंड में और फिर 2000 के बाद वतन लौट गईं. बताया जा रहा है कि वे वहां अपना नाम बदलकर रह रही थीं.

किम यो जोंग पहली बार साल 2010 में अपने पिता के साथ वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया के कन्वेंशन में दिखी थीं. 3 साल बाद वो पिता के अंतिम संस्कार के मौके पर दिखीं. 2014 के बाद वे राजनीतिक रूप से सक्रिय हुईं और उसके बाद पॉलिटिकल एडवाइजर के रूप में किम जोंग उन की मदद करने लगीं.

अंग्रेजी और जर्मन भाषा की जानकार किम यो जोंग ने पार्टी के सेक्रेटरी चोए योंग-हे के बेटे से शादी की थी, जिसकी एक एक्सीडेंट में मौत हो गई. बताया यह भी जाता है कि हनोई में पिछले साल प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के साथ वार्ता विफल होने के बाद किम जोंग उन ने अपनी बहन को पद से बर्खास्त कर दिया था.

2018 में Pyeongchang Olympics में किम यो जोंग ने अपने देश का नेतृत्व किया था और फिर सत्ता में उनका कद बढ़ता गया. अब किम की हालत खराब होने के चलते माना जा रहा है कि किम यो जोंग देश की सत्‍ता संभाल सकती हैं.

यह भी पढें: राष्ट्रपति एस्टेट में नहीं रहती थी कोरोना संक्रमित महिला, 13 अप्रैल को ही हो चुकी मौत- राष्ट्रपति भवन

यो जोंग मानती थीं कि उनके भाई का DNA सैंपल किसी भी देश या एजेंसी के हाथ लगा तो उन्हें नुकसान हो सकता है. इसलिए सिंगापुर और हनोई में समिट के दौरान सिगरेट के शौकीन तानाशाह जब खत्म हो चुकी सिगरेट बट को एश-ट्रे में रखते थे तो यो जोंग उसे खुद कलेक्ट करती दिखी थीं. वार्ता के दौरान मिले गुलदस्तों को भी वो भाई के हाथ में आने से पहले लेती थीं.

Source : News Nation Bureau

Kim Jong Un Kim Yo-jong America North Korea Haert Surgery
Advertisment
Advertisment
Advertisment