उत्तर कोरिया के आम चुनाव में तानाशाह नेता किम जोंग को मिला लगभग 100 फीसदी वोट

उत्तरी कोरिया के नेता किम जोंग उन को वहां हुए आम चुनाव में करीब 100 फीसदी मतदान मिले हैं. पर्यवेक्षकों का कहना है कि चुनावों में कोई दूसरा उम्मीदवार और प्रतिद्वंद्वी नहीं होने के कारण उत्तर कोरिया में चुनाव सिर्फ राजनीतिक दिखावा है.

उत्तरी कोरिया के नेता किम जोंग उन को वहां हुए आम चुनाव में करीब 100 फीसदी मतदान मिले हैं. पर्यवेक्षकों का कहना है कि चुनावों में कोई दूसरा उम्मीदवार और प्रतिद्वंद्वी नहीं होने के कारण उत्तर कोरिया में चुनाव सिर्फ राजनीतिक दिखावा है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
उत्तर कोरिया के आम चुनाव में तानाशाह नेता किम जोंग को मिला लगभग 100 फीसदी वोट

Kim jong un (फाइल फोटो)

उत्तरी कोरिया के नेता किम जोंग उन को वहां हुए आम चुनाव में करीब 100 फीसदी मतदान मिले हैं. पर्यवेक्षकों का कहना है कि चुनावों में कोई दूसरा उम्मीदवार और प्रतिद्वंद्वी नहीं होने के कारण उत्तर कोरिया में चुनाव सिर्फ राजनीतिक दिखावा है. उनके मुताबिक, इस तरह के चुनाव में प्राधिकारी यह दावा करेंगे कि किम जोंग उन को भारी बहुमत मिला और उनके प्रति लोग ईमानदार हैं. उन्होंने ये भी बताया कि रविवार को हुए चुनाव में 99.98 प्रतिशत मतदान हुआ है जो कि 2015 के मुकाबले 0.01 प्रतिशत ज्यादा है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: अमेरिका-दक्षिण कोरिया का सैन्य अभ्यास परमाणु वार्ता को प्रभावित करेगा: उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया की सरकारी एजेंसी केसीएनए ने रविवार को बताया कि जो लोग विदेश यात्राओं पर या समुद्री यात्रा पर हैं, सिर्फ उन्हीं लोगों ने मतदान नहीं किया. एजेंसी ने बताया कि बीमार और बुजुर्ग लोगों ने मोबाइल मतदान केन्द्रों पर वोट डाला.

और पढ़ें: अमेरिका दौरे पर पाकिस्तान के PM इमरान खान, भाषण के दौरान बलूच कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

बता दें कि उत्तर कोरिया में प्रत्येक चार साल में प्रांतीय, शहरी और काउंटी असेंबलियों के प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए मतदान होता है. केसीएनए की खबर के अनुसार, किम ने उत्तरी हाम्गयोंग प्रांत में मतदान केंद्र पर दो प्रत्याशियों जु सोंग हो और जोंग सोंग सिक के पक्ष में वोट डाला, दोनों ही काउंटी असेंबली के लिए चुनाव लड़ रहे थे.

World News North Korea Kim Jong Un Polls Local Polls
Advertisment