logo-image

6 साल पहले ओसामा बिन लादेन मारा गया, अमेरिकी ऑपरेशन को लाइव ट्वीट करने वाले ने ऐसे किया आज का वो दिन याद

इस्लामिक ग्रुप अल-क़ायदा का संस्थापक और प्रमुख ओसामा बिन लादेन को आज ही के दिन 2 मई, 2011 को पाकिस्तान में मारा गया।

Updated on: 02 May 2017, 10:15 PM

नई दिल्ली:

इस्लामिक ग्रुप अल-क़ायदा का संस्थापक और प्रमुख ओसामा बिन लादेन को आज ही के दिन 2 मई, 2011 को पाकिस्तान में मार गिराया गया था। अमेरीकी सैनिको ने ऑपरेशन नेपच्यून स्पीयर के तहत उसका खात्मा किया था।

अमरिकी सेना ओसामा के घर पर एबटाबाद में अफगानिस्तान की तरफ से घुसे और उसे मार दिया। उसकी मौत के 24 घंटों के भीतर उसे दफन कर दिया। जब यूएस की सेना इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही थी तो एक शख्स ऐसा भी था जो लगातार इस घटना के बारे में ट्वीट कर रहा है। उसे भी नहीं मालूम था कि वह जिस घटना के बारे में ट्वीट कर रहा है वह गरअसल यूएस सेना का ऑपरेशन है लादेन को मारने के लिए।

और पढ़ें: सरताज अज़ीज़ ने कहा, कश्मीर पर बेनकाब हुआ भारत, आतंकवाद की थ्योरी को दुनिया ने किया खारिज

2 मई 2011 को एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर सोहाब अथर ने अपने घर के उपर एक हेलीकॉप्टर उड़ते देखा और उसने उसने इस घटना को ट्वीट किया। उसे मालूम नहीं था कि जिस घटना को वह एक के बाद एक ट्वीट कर रहा है वह दरअसल यूएस आर्मी का 'ऑपरेशन नेपच्यून स्पीयर' था जो ओसामा को मारने के लिए था।

आज सोहाब अथर ने फिर एकबार उस दिन को याद करते हुए ट्वीट किया है।


सोहाब अथर ने 2 मई 2011 को जो ट्वीट किए थे वह इस प्रकार हैं।