हवाई : चार हफ्ते पहले फ़टे ज्वालामुखी से निकल रहा लावा, 80 से ज्यादा घर नष्ट

हवाई में किलाउआ ज्वालामुखी के फटने के बाद चार सप्ताह से बह रहे लावा से 80 से ज्यादा घर नष्ट हो गए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
हवाई : चार हफ्ते पहले फ़टे ज्वालामुखी से निकल रहा लावा, 80 से ज्यादा घर नष्ट

किलाउआ ज्वालामुखी (प्रतीकात्मक फोटो - IANS)

हवाई में किलाउआ ज्वालामुखी के फटने के बाद चार सप्ताह से बह रहे लावा से 80 से ज्यादा घर नष्ट हो गए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

Advertisment

हावई सिविल डिफेंस के प्रवक्ता टैलमेड मैंगो ने शुक्रवार को कहा कि ज्वालामुखी से निकल रहे लावा की चपेट में आकर कम से कम 87 घर नष्ट होने की खबर है। 

सीएनएन ने नागरिक रक्षा एजेंसी के हवाले से बताया कि घरों को नुकसान पहुंचने की रिपोर्ट जारी किए जाने के बाद गुरुवार रात को बढ़ते लावा विस्फोट के बीच लीलानी एस्टेट्स सबडिविजन के एक हिस्से को खाली करने के आदेश जारी किए गए। 

स्थानीय निवासियों को शुक्रवार दोपहर तक घरों को खाली कर देने की सलाह दी गई। आपातकालीन कर्मियों की समय सीमा बीतने के बाद खाली कराए गए इलाकों से किसी को बचाने की कोई योजना नहीं है। 

हावई के ज्वालामुखी में पहला विस्फोट होने के चार सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन उसमें से अभी भी लावा निकलकर बह रहा है। 

यूएस भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने कहा कि किलाउआ ज्वालामुखी का लावा 5.5 वर्ग मील के दायरे में फैल गया है, यह न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क से चार गुना बड़ा है।

और पढ़ें: हवाई में 43 साल बाद आया जबरदस्त भूकंप, फटा दुनिया का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी

Source : IANS

kilauea volcano lava eruption
      
Advertisment