केन्या में आईईडी विस्फोट में 12 पुलिसकर्मी की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

पुलिस अधिकारी ने कहा कि 13 पुलिस अधिकारियों की एक टीम पर रिबा और कोंटन के बीच आईईडी हमला किया गया

पुलिस अधिकारी ने कहा कि 13 पुलिस अधिकारियों की एक टीम पर रिबा और कोंटन के बीच आईईडी हमला किया गया

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
केन्या में आईईडी विस्फोट में 12 पुलिसकर्मी की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

kenya-12-policemen-killed

सोमालिया की सीमा के नजदीक वजीर काउंटी क्षेत्र में एक वाहन के इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की चपेट में आ जाने से उसमें सवार कम से कम 12 केन्याई पुलिस अधिकारी शनिवार को मारे गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि अल-शबाब के आतंकवादी पड़ोसी सोमालिया से सीमा पार कर यहां आए. यह घटना वजीर पूर्व में रिबा और कोंटन गांवों के बीच हुई.

Advertisment

यह भी पढ़ें - TMG तोड़ेगा J&K में आतंकवाद की कमर, अमित शाह ने लिया यह बड़ा फैसला!

नाम नहीं बताने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "13 पुलिस अधिकारियों की एक टीम पर रिबा और कोंटन के बीच आईईडी हमला किया गया. केवल एक पुलिसकर्मी ही हमले में बचा. वह गंभीर रूप से घायल है.  

HIGHLIGHTS

  • केन्या में आईईडी ब्लास्ट
  • 13 पुलिसकर्मी की मौत
  • एक गंभीर घायल
Kenya IED Blast Terrorist Activity 13 policeman died kenya police somaliya
      
Advertisment