डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है। इसका ताजा उदाहरण केंटूकी में देखने को मिला। केंटूकी के एक अस्पताल में खुद की डिलीवरी के लिए भर्ती डॉक्टर ने खुद का ऑपरेशन रोक कर दूसरी महिला की डिलीवरी कराने लगी। जानकारी के मुताबिक दूसरी महिला के बच्चे को कुछ परेशानी हो गई थी।
एनबीसी न्यूज के मुताबिक, फ्रैंकफॉर्ट के रीज़नल मेडिकल कॉलेज की ऑब्स्टिट्रिशन-गॉयनक्लॉजिस्ट अमांडा हेस अपनी डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती थी। तभी उन्हें अपने बगल वाले कमरे से अपनी ही एक प्रेग्नेंट पेशेंट हैल्लिडे जॉन्सन को प्रसव पीड़ा सुनाई पड़ी। हैल्लिडे का बच्चा समय से पहले ही बाहर आ रहा है और गर्भनाल बच्चे की गर्दन में फंस गई है।
इसे भी पढ़ें: मुस्लिम बहुल समेत 72 देशों में अपराध है समलैंगिकता
जो डॉक्टर ड्यूटी पर थे वे लंच के लिए चले गए थे और महिला को मदद की सख्त जरूरत थी। ऐसे में डेस खुद डिलीवरी कराने के लिए पहुंच गई। डेस ने बताया,' मैंने अपने बगल में रखे गाउन को पहना और अपने जूतों के ऊपर ही बूट्स पहन कर डिलीवरी कराने के लिए चली गई।' उन्होंने कहा कि मैंने सोचा था कि मैं लास्ट मिनट तक काम करती रहूंगी और ये सच में हो गया।
उसी रात हेस ने भी एक बच्ची को जन्म दिया। हैल्लिडे ने कहा कि जो भी अमांडा ने किया वह बहुत ही सराहनीय था।
इसे भी पढ़ें: भारतीय बच्चों को तेजी से गिरफ्त में ले रहा अस्थमा
Source : News Nation Bureau