कजाकिस्तान विमान हादसे में अब तक 14 की मौत, आठ बच्चों सहित 35 घायल

कजाकिस्तान (Kazakistan) के अलमाटी (Almati Airport) हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद शुक्रवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

कजाकिस्तान (Kazakistan) के अलमाटी (Almati Airport) हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद शुक्रवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
कजाकिस्तान विमान हादसे में अब तक 14 की मौत, आठ बच्चों सहित 35 घायल

कजाकिस्तान विमान हादसे में अब तक 14 की मौत( Photo Credit : IANS)

कजाकिस्तान (Kazakistan) के अलमाटी (Almati Airport) हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद शुक्रवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार 95 यात्रियों और चालक दल के पांच सदस्यों में से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है. समाचार एजेंसी तास ने कजाकिस्तान के उद्योग एवं अवसंरचना मंत्रालय में नागरिक उड्डयन समिति की प्रेस सर्विस के हवाले से बताया कि अलमाटी से नूर-सुल्तान जा रहे बेक एयरफ्लाइट जेड 2100 सुबह 7.22 बजे अचानक एक दो मंजिला इमारत से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Advertisment

तास ने आगे जानकारी दी कि बचाव के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं, और दुर्घटना में आग नहीं लगी है. यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को विमान से सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है.

यह भी पढ़ें: कारगिल के बाद एक बार फिर पाकिस्तान कर रहा युद्ध की तैयारी, POK में दिख रही ऐसी हलचल

कजाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने प्रारंभिक सूचना के हवाले से बताया कि मृतकों में छह बच्चे शामिल हैं, जबकि आठ बच्चों सहित कम से कम 35 घायल लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बेक एयर के बेड़े में 100 फोकर विमान शामिल हैं.

तास ने कजाकिस्तान के अधिकरियों के हवाले से बताया कि दुर्घटना का कारण पता लगने तक इस प्रकार के अन्य विमानों के उपयोग को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: जिस घर में दफन हो गई थीं 11 लाशें, वो घर अब फिर से होगा आबाद

दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक सरकारी आयोग का गठन किया गया है. बीबीसी के मुताबिक, कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट तोकायेव ने मृतकों के रिश्तेदारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने यह भी कहा कि हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों को कानून के अनुसार सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • कजाकिस्तान के अल्माटी एयरपोर्ट के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
  • इस विमान हादसे में अब तक कुल 14 लोगों की मौत हो चुकी है.
  • दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक सरकारी आयोग का गठन किया गया है.

Source : News Nation Bureau

World News plane crash Kazakhastan Almati Airport kazakhastan airport
      
Advertisment