logo-image

कजाकिस्तान के राष्ट्रपति ने सरकार का इस्तीफा स्वीकार किया

कजाकिस्तान के राष्ट्रपति ने सरकार का इस्तीफा स्वीकार किया

Updated on: 05 Jan 2022, 02:10 PM

नूर-सुल्तान:

कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कसीम-जोमार्ट टोकायव ने बुधवार को देश की सरकार के इस्तीफे को स्वीकार करते हुए राष्ट्रपति के आदेश पर हस्ताक्षर किए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आदेश में कहा गया है, कजाकिस्तान गणराज्य के अनुच्छेद 70 के अनुसार, मैं कजाकिस्तान गणराज्य की सरकार के इस्तीफे को स्वीकार करने का संकल्प लेता हूं।

आदेश के अनुसार, सरकार के सदस्य नई सरकार बनने तक अपने कर्तव्यों का पालन करते रहेंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.