ब्रिटिश पीएम थेरेसा ने कहा, कश्मीर मुद्दे पर ब्रिटेन के रूख में कोई बदलाव नहीं

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा ने यह साफ किया कि कश्मीर को लेकर ब्रिटेन के रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा ने यह साफ किया कि कश्मीर को लेकर ब्रिटेन के रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
ब्रिटिश पीएम थेरेसा ने कहा, कश्मीर मुद्दे पर ब्रिटेन के रूख में कोई बदलाव नहीं

British Prime Minister Theresa

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा ने यह साफ किया कि कश्मीर को लेकर ब्रिटेन के रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है और कश्मीर के मामले में दोनों देशों को मिलजुल कर हल निकालना चाहिए। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे छह नवंबर को भारत आने वाली हैं। थेरेसा ने भारत आने से पहले कश्‍मीर पर एक अहम बयान दिया है।

Advertisment

लेबर पार्टी की यास्मीन कुरैशी ने पूछा था सवाल

पाकिस्तान में जन्मी लेबर पार्टी की सांसद यास्मीन कुरैशी ने प्रधानमंत्री के प्रश्न काल के दौरान हाउस ऑफ कॉमन्स में यह मुद्दा उठाया। यास्मीन ने पूछा कि क्या थेरेसा की अगले महीने की भारत यात्रा के दौरान कश्मीर मुद्दे पर बातचीत की जाएगी? कुरैशी ने कहा कि भारत अधिकृत कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है।

कश्मीर मुद्दे पर ब्रिटेन नहीं देगा दखल

थेरेसा ने कहा कि जब उन्होंने ब्रिटेन की बागडोर संभाली थी, उसी दिन साफ कर दिया था कि कश्मीर मुद्दे पर ब्रिटेन दखल नहीं देगा। पूर्ववर्ती सरकारों की जो भूमिका रही है, हमारी सरकार उसी नीति पर कायम है। उन्होंने का कि ब्रिटेन की नीति साफ है दो देशों के बीच विवादित मुद्दों पर वो कभी दखल नहीं देगा।

6 नवंबर को दिल्ली आयेंगी थेरेसा

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री यूरोप के बाहर विदेश की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा के लिए 6 नवंबर को नई दिल्ली पहुंचेंगी। वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ इंडिया-यूके टेक समिट का उद्घाटन करने के अलावा बेंगलुरु जाने से पहले अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता करेंगी।

HIGHLIGHTS

  • देशों को मिलजुल कर निकाले हल: ब्रिटिश पीएम थेरसा
  • लेबर पार्टी की यास्मीन कुरैशी ने पूछा था कश्मीर पर सवाल
  • छह नवंबर को भारत आने वाली हैं थेरेसा

Source : News Nation Bureau

India and Pakistan UK’s stand on Kashmir British Prime Minister Theresa
Advertisment