/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/23/kartar-79.jpg)
करतारपुर कॉरिडोर
पाकिस्तान ने अगले साल गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर करतारपुर कॉरिडोर खोलने का निर्णय लिया है. 28 नवंबर को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे. पाकिस्तान सरकार का कहना है कि इमरान खान गुरु नानक की 550वीं जयंती के अवसर पर होने वाले समारोहों का उद्धघाटन करेंगे. गुरुद्वारा करतारपुर साहिब भारत-पाकिस्तान सीमा से 3 किलोमीटर की दूरी पर है. यहीं पर सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने अपना अंतिम वक्त गुजारा था.
Pakistan has decided to open #KartarpurCorridor for the 550th Birth Anniversary of Baba Guru Nanak in 2019. Pakistan PM will inaugurate the groundbreaking ceremony of the facilities at the crossing on the Pakistan side, on 28 November 2018: Pakistan government pic.twitter.com/BiCO5IUMTE
— ANI (@ANI) November 23, 2018
रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान और भारत की ओर से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को हरी झंडी मिल गई है. 28 नवंबर को पाकिस्तान में होने वाले करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को न्योता भेजा है.
26 नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक क्षेत्र में करतारपुर कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखेंगे. केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुवार को पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा तक तीर्थाटन सुगम बनाने के उद्देश्य से पंजाब के गुरदासपुर से अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) में गलियारा बनाने का निर्णय लिया. यह गुरु नानक की 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर होने वाले समारोहों का हिस्सा होगा.
और पढ़ें: अखिलेश यादव ने कहा, 'बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है, अयोध्या में सेना भेजी जाए'
शिरोमणि अकाली दल ने गुरुवार को पाकिस्तान के ऐतिहासिक करतारपुर साहिब गुरुद्वारा तक तीर्थाटन सुगम बनाने के उद्देश्य से पंजाब सीमा तक कॉरिडोर के निर्माण की इजाजत देने के फैसले का स्वागत किया. अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार द्वारा गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इस निर्णय को लेने के लिए शुक्रिया अदा किया. 27 अगस्त को पंजाब विधानसभा ने करतारपुर कॉरिडोर की शुरुआत के लिए निर्विरोध प्रस्ताव पारित किया था
Source : News Nation Bureau