भारत पाकिस्तान पर हमला करेगा जैसी आशंकाओं के बीच कराची स्टॉक एक्सचेंज में भारी गिरावट दर्ज रही है। कराची स्टॉक एक्सचेंज 569 अंक नीचे गिरकर 39,771 पर पहुंच गया। उरी हमले के बाद पाकिस्तानी मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि भारत पाकिस्तान पर हमला कर सकता है।
पाकिस्तानी वेबसाइट डॉन के अनुसार, छोटे निवेशकों में डर देखा गया, जिसके कारण स्टॉक मार्केट 1.14% की गिरावट दर्ज़ की गई। जिसके कारण सितंबर माह में मिली बढ़त वापस नीचे आ गई।
रिपोर्ट के अनुसार छोटे निवेशकों ने डर कर बिकावली तेज कर दी जिसकी वजह से बाज़ार में गिरावट आई है। दरअसल छोटे निवेशकों की संख्या ज्यादा है जिसकी वजह से बाज़ार पर असर पड़ा है।
कराची स्टॉक एक्सचेंज के पूर्व अध्यक्ष आरिफ हबीब का कहना है कि उरी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को लेकर मीडिया में आ रही खबरों के कारण निवेशकों में डर है। इसलिये ये गिरावट देखी जा रही है।
कुछ मीडिया हाउस ने ये भी दावा किया है कि भारत ने पाकिस्तान की सीमा पर अपनी लेना की तैनाती कर दी है।
इसके अलावा पाकिस्तान सरकार द्वारा देश के उत्तरी भाग में पाक एयरलाइंस की उड़ानों पर रोक लगाने के कारण भी लोगों में डर पैदा हुआ है। पाकिस्तान में अफवाहों का बाज़ार गर्म है कि पाक सेना हमलों का सामना करने की तैयारी कर रही है।
इन अफवाहों के कारण कराची स्टॉक एक्सचेंज गुरुवार को बाज़ार खुलते ही गिरने लगा।
उरी में सेना के कैंप पर हुए हमले के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है और पाकिस्तान में अफवाहों का बाज़ार गर्म है कि भारत पाकिस्तान पर हमला कर सकता है।
Source : News Nation Bureau