/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/14/karachi-pre-1784.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
कराची प्रेस क्लब के अध्यक्ष फाजिल जमीली ने पाकिस्तान मीडिया विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) विधेयक के संबंध में पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी के बयान को तथ्यों के विपरीत घोषित किया है।
चौधरी ने एक बयान में दावा किया था कि देश के सभी प्रेस क्लब बिल के पक्ष में हैं।
जमील ने इसके जवाब में शनिवार को कहा कि चौधरी का बयान सच्चाई से दूर नहीं हो सकता, क्योंकि वह बिल का समर्थन नहीं करते हैं।
लाहौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरशद अंसारी ने भी प्रस्तावित विधेयक को मीडिया की स्वतंत्रता के खिलाफ, असंवैधानिक और दमनकारी करार देते हुए रद्द करने की मांग की।
प्रेस क्लब द्वारा जारी एक बयान में, अंसारी ने कहा कि बिल मीडिया पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए सरकार की एक और रणनीति और इसे रोकना है।
एक बयान में कहा गया है, लाहौर प्रेस क्लब इस मामले में एपीएनएस, सीपीएनई, पीबीए और पीएफयूजे के साथ खड़ा है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us