कराची में एक बार फिर बिजली गुल, 40 फीसदी इलाके अंधेरे में

एचटी ट्रांसमिशन केबल तकनीकी खराबी के कारण टूट जाने से कराची (Karachi) के कई इलाके सोमवार को अंधेरे में रहे. हाई टेंशन ट्रांसमिशन लाइन के ट्रिप होने से कई ग्रिड स्टेशन भी ट्रिप हो जाने के बाद कराची का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा पूरी तरह से अंधेरा में था.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Karachi Power Outrage

40 फीसद कराची डूबा हुआ है अंधेरे में.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

आर्थिक तंगहाली की वजह से लगभग दिवालिया होने की कगार पर खड़े पाकिस्तान (Pakistan) का भविष्य अंधकारमय ही नजर आ रहा है. हर लिहाज से पाकिस्तान चहुंओर समस्याओं से घिरा हुआ है. विदेशी मुद्रा (Foreign Reserve) भंडार रसातल में पहुंच जाने से जरूरत की वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं. अब स्थिति यह आ गई है कि कोयले का आयात नहीं होने और अन्य तकनीकी खामियों से गंभीर बिजली संकट भी आ खड़ा हुआ है. आरे न्यूज के मुताबिक एचटी ट्रांसमिशन केबल तकनीकी खराबी के कारण टूट जाने से कराची (Karachi) के कई इलाके सोमवार को अंधेरे में रहे. हाई टेंशन ट्रांसमिशन लाइन के ट्रिप होने से कई ग्रिड स्टेशन भी ट्रिप हो जाने के बाद कराची का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा पूरी तरह से अंधेरा में था.

Advertisment

जनवरी में भी कई शहर डूबे थे अंधेरे में
आरे न्यूज के मुताबिक कराची के नुमाइश चौरंगी, सद्दार, लाइंस एरिया, डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी), पंजाब कॉलोनी, गुलिस्तान-ए-जौहर, कोरंगी और अन्य इलाके कथित तौर पर बिजली आउटेज से प्रभावित थे. शहर की विद्युत आपूर्ति के लिए जिम्मेदार के-इलेक्ट्रिक ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है. आरे न्यूज के अनुसार इससे पहले जनवरी में नेशनल ग्रिड में फ्रीक्वेंसी में उतार-चढ़ाव के कारण पाकिस्तान में गंभीर बिजली संकट हुआ था, जिससे कराची के नागरिक भी अंधेरे में रह गए थे. प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में उत्तरी नजीमाबाद, न्यू कराची, उत्तरी कराची, लियाकताबाद, क्लिफ्टन, कोरंगी, ओरंगी, गुलशन-ए-इकबाल, सदर, ओल्ड सिटी एरिया, लांधी, गुलिसन-ए-जौहर, मालिर, गुलशन-ए-हदीद, साइट औद्योगिक क्षेत्र, पाक कॉलोनी, शाह फैसल कॉलोनी, मॉडल कॉलोनी और अन्य क्षेत्र शामिल हैं. 

यह भी पढ़ेंः चेन्नई-दिल्ली विस्तारा फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर पहली बार लैंडिग से चूकी, एयरलाइन का कोई स्पष्टीकरण नहीं

बिजली बहाली के प्रयास जारी
के-इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता इमरान राणा ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रिड में फ्रीक्वेंसी की कमी देखी गई, जिससे पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई. राणा ने यह भी कहा, 'इससे कराची को बिजली आपूर्ति को प्रभावित करने वाले केई के नेटवर्क पर भी प्रभाव पड़ा है.' उन्होंने कहा कि केई का नेटवर्क सुरक्षित और संरक्षित है. आरे न्यूज का राणा ने बताया, 'हमारी टीमें सक्रिय रूप से स्टेडियम की निगरानी कर रही हैं और बिजली बहाली को सक्षम करने के प्रयास कर रही हैं.'

HIGHLIGHTS

  • एचटी लाइन ट्रिप होने से कराची का 40 फीसद इलाका अंधेरे में डूबा
  • जनवरी में भी नेशनल ग्रिड की फ्रीक्वेंसी डाउन होने से छाया था अंधेरा
economic Crisis कराची Karachi Pakistan In Dark आर्थिक संकट technical fault अंधेरे में पाकिस्तान HT Line Trip पाकिस्तान pakistan एचटी लाइन ट्रिप तकनीकी खामी Power Failure बिजली गुल
      
Advertisment