कंसास शूटिंग: भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोतला के हत्यारे को US कोर्ट ने दी उम्रकैद की सजा

नस्लीय हमले में अपनी जान गंवाने वाले भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोतला की हत्या के आरोप में पूर्व नौसैनिक एडम डब्ल्यू.परिंटन को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है।

नस्लीय हमले में अपनी जान गंवाने वाले भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोतला की हत्या के आरोप में पूर्व नौसैनिक एडम डब्ल्यू.परिंटन को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
कंसास शूटिंग: भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोतला के हत्यारे को US कोर्ट ने दी उम्रकैद की सजा

अमेरिका के कैंसास के ओथेल शहर में हुए नस्लीय हमले में अपनी जान गंवाने वाले भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोतला की हत्या के आरोप में पूर्व नौसैनिक एडम डब्ल्यू.परिंटन को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है।

Advertisment

गौरतलब है कि बीते साल 22 फरवरी को परिंटन ने एक बार में दो भारतीयों पर गोली चला दी थी, जिसमें कुचिभोटला की मौत हो गई थी। जबकि आलोक मदासानी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन दोनों भारतीयों के बचाव में आगे आए एक अमेरिकी नागरिक को भी गोली लगी थी।

पुरिंटन ने श्रीनिवास और उनके दोस्त पर गोली चलाने से पहले कहा था, 'मेरे देश से बाहर चले जाओ।' हमलावर ने यह हमला उन्हें मध्य पूर्व के नागरिक समझकर किया था।

इसी साल मार्च में पुरिंटन ने कैंजस कोर्ट के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया था जिसके बाद कोर्ट ने सजा सुनाने के लिए 4 मई की तारीख दी थी।

इसे भी पढ़ें: चीन ने विवादित दक्षिण चीन सागर पर ठोका दावा, तैनात की मिसाइलें

Source : News Nation Bureau

kansas United States srinivas kuchibhotla
Advertisment