logo-image
लोकसभा चुनाव

अमेरिका: जीत के बाद जो बाइडेन ने कमला हैरिस को लेकर कही ये बड़ी बात

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि वह कमला हैरिस जैसी ‘शानदार उपराष्ट्रपति’ के साथ काम करके सम्मानित महसूस करेंगे, जिन्होंने इस देश में पहली महिला और पहली प्रवासी बेटी के तौर पर राष्ट्रीय कार्यालय के लिए निर्वाचित होकर इतिहास रचा.

Updated on: 08 Nov 2020, 08:19 PM

वाशिंगटन:

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि वह कमला हैरिस जैसी ‘शानदार उपराष्ट्रपति’ के साथ काम करके सम्मानित महसूस करेंगे, जिन्होंने इस देश में पहली महिला और पहली प्रवासी बेटी के तौर पर राष्ट्रीय कार्यालय के लिए निर्वाचित होकर इतिहास रचा है. कैलिफोर्निया की 56 वर्षीय डेमोक्रेट सीनेटर शनिवार को अमेरिका की पहली महिला, पहली अश्वेत और पहली दक्षिण एशियाई उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुईं और राजनीतिक शक्ति के नए चेहरे का प्रतिनिधित्व करती हैं.

बाइडेन ने विलमिंगटन, डेलावेयर में शनिवार की रात को विजय भाषण में कहा कि शानदार उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मिलकर काम करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी, जो इस देश के राष्ट्रीय कार्यालय में अभी तक चुनी गई पहली महिला, पहली अश्वेत महिला, दक्षिण एशियाई मूल की पहली महिला, प्रवासियों की पहली बेटी बनकर इतिहास रचेंगी.

उन्होंने कहा कि यह काफी समय से लंबित है और ऐसा होने के लिए इतने वर्षों से इतनी मेहनत करने वाले और संघर्ष करने वालों को आज रात हम याद करते हैं, लेकिन एक बार फिर अमेरिका ने नैतिक ब्रह्मांड की धुरी को न्याय की तरफ झुका दिया है. उन्होंने कहा कि कमला, डाउग -- चाहे अथवा नहीं चाहे -- आप परिवार हैं। आप मानद बाइडेन हो गई हैं और कोई रास्ता नहीं है.

बाइडेन (77) और हैरिस को 20 जनवरी 2021 को अमेरिका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई जाएगी। भारतीय मां और जमैका मूल के अमेरिकी नागरिक की बेटी हैरिस ने उपराष्ट्रपति पद के लिये उनका चुनाव करने के लिए बाइडेन को धन्यवाद दिया.