गजब कर दिया! 14 की उम्र में बना SpaceX इंजीनियर... Elon Musk के साथ करेगा काम

कैरन काजी, जिसकी उम्र महज 14 साल है, लेकिन कारनामे ऐसे कि बड़े-बड़े तुर्रम खान भी घुटने टेक लें.

कैरन काजी, जिसकी उम्र महज 14 साल है, लेकिन कारनामे ऐसे कि बड़े-बड़े तुर्रम खान भी घुटने टेक लें.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
PC            25

कैरन काजी( Photo Credit : File Photo)

एलन मस्क को फिर मुहब्बत हो गई है! मगर इस बार एक 14 साल के लड़के के काम से... दरअसल इस लड़के का नाम है कैरन काजी, जिसकी उम्र महज 14 साल है, लेकिन कारनामे ऐसे कि बड़े-बड़े तुर्रम खान भी घुटने टेक लें. असल में कैरन काजी दुनिया की जानी-मानी कंपनी स्पेसएक्स में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करने जा रहे हैं. और उन्हें ये मौका दिया है खुद दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क ने. कैरन ने कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ऐसा कीर्तिमान रचा है कि उनके बारे में हर कोई पढ़ने-सुनने वाला हैरान है...

Advertisment

दरअसल अपने टैलेंट के दम पर खुद एलन मस्क को फिदा करने वाले कैरन काजी, कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं. इतनी कम उम्र में ये मुकाम हासिल करना वाकई में बच्चों का खेल नहीं, इसी योग्यता को परखते हुए खुद एलन मस्क ने उन्हें स्टारलिंक जैसी बड़ी कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जिम्मेदारी सौंपी हैं, जिसके बाद कैरन सबसे कम उम्र के इंजीनियर बन गए हैं. 

इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कैरन काजी ने अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल पर लिखा कि वो बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर दुनिया की सबसे शानदार कंपनी स्टारलिंक का हिस्सा बनने जा रहे हैं. ये शानदार कंपनी उम्र नहीं, बल्कि टैलेंट देखती है. गौरतलब है कि कैरन काजी की उम्र इतनी छोटी है कि वो न ही ड्राइव कर सकते हैं न ही आर रेटेड फिल्म देख सकते हैं और न ही वोट डाल सकते हैं. बावजूद इसके उन्होंने इतना ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया, जिसके खुद एलन मस्क भी कायल हैं... कैरन काजी का कहना है कि वे स्पेसएक्स से जुड़ने के बाद स्पेसक्राफ्ट बनाना चाहते हैं और दुनिया के नामी इंजीनियर्स के साथ काम करना चाहते हैं... 

HIGHLIGHTS

  • कम उम्र में कमाल का टैलेंट 
  • सबसे कम उम्र का इंजीनियर
  • एलन मस्क भी इस बच्चे पर फिदा

Source : News Nation Bureau

Elon Musk एलन मस्क SpaceX Kairan Quazi SpaceX Starlink Kairan Quazi Starlink स्पेसएक्स स्पेसएक्स कैरन काज़ी स्पेसएक्स कैरन काजी स्पेसएक्स कैरन काज़ी स्टारलिंक
      
Advertisment