/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/08/52-kabul-blast.jpg)
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सेना के अस्पताल पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि पांच आत्मघाती हमलावरों ने इस अस्पताल पर हमला किया।
एक आत्मघाती ने खुद को अस्पताल के गेट पर खुद को उड़ा लिया। इस विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 अन्य घायल हो गए हैं।
सेना के अस्पताल में पांच आत्मघातियों ने हमला किया जिसमें चार आतंकी अंदर घुस गए। बताया जा रहा है कि सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दौलत वजीरी ने एएफपी से कहा, सरदार दाउद खान अस्पताल पर हमला किया गया. हमलावर अस्पताल में घुस गए। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने आतंकियों के इस कायराना हरकत की निंदा की है।
Doctors say 2 were killed & 15 injured in attack on Kabul's Sardar M.Daud Khan Hospital,reports TOLO News #Afghanistan (visuals deferred) pic.twitter.com/CQJIbl2sA9
— ANI (@ANI_news) March 8, 2017
अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि आतंकवादियों ने पहले गेट पर धमाका किया और फिर गोलियां चलाते हुए अस्पताल के अंदर घुस गए।
अफगानिस्तान में हाल के दिनों में बम धमाकों की कई घटना घटी है। इससे पहले पिछले महीने कोर्ट में हुए आत्मघाती बम धमाके में 19 लोगों की मौत हो गई थी।
इसे भी पढ़ेंः काबुल में तालिबानियों ने किया सीरियल ब्लास्ट, एक व्यक्ति कि मौत, 35 लोग घायल
खबरों की माने तो अफगानिस्तान में तालिबान, अल कायदा और इस्लामिक स्टेट का प्रभाव बढ़ा है। जिसके बाद से कई घटनाएं देखने को मिल रही है।
इसे भी पढ़ेंः धमाकों से हिला अफगानिस्तान, काबुल और कंधार में बम विस्फोट से 47 की मौत
Source : News Nation Bureau