/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/31/58-323812547-Kabulbombblast_6.jpg)
बम धमाका (सांकेतिक फोटो)
अफगानिस्तान के काबुल में ग्रीन जोन इलाके में आत्मघाती बम धमाका हुआ। इस धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है, 'धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हैं।' धमाका मंगलवार दोपहर में हुआ है।
अस्पताल अधिकारियों के मुताबिक हताहत की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है। काबुल के वजीर अकबर खान इलाके में कई विदेशी दूतावास हैं। इस इलाके में कई सरकारी ऑफिस भी है।
इस विस्फोट में किसी भी भारतीय की हताहत होने की कोई खबर नहीं है। सुषमा स्वराज ने कहा, 'मैंने भारतीय राजदूत से विस्फोट को लेकर बातचीत की। इस विस्फोट में कोई भी भारतीय हताहत नहीं है।'
I've spoken to Indian Ambassador Manpreet Vohra.He has informed me that all Indians there are safe, tweets EAM Sushma Swaraj on #KabulAttackpic.twitter.com/eXQUHrYlaQ
— ANI (@ANI) October 31, 2017
धमाके की वजह का पता अभी तक नहीं चल सका है। सुरक्षा बल ने धमाके बाद इलाके को खाली करवा लिया है और जांच जारी है। अभी तक किसी भी संगठन ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau