काबुलः दोहरे आत्मघाती हमले में 20 लोगों की मौत, 70 से ज्यादा घायल

काबुल के काला ए नजीर इलाके में बुधवार को दोहरे बम धमाके में लगभग 20 लोगों की मौत और 70 घायल हो चुके हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
काबुलः दोहरे आत्मघाती हमले में 20 लोगों की मौत, 70 से ज्यादा घायल

काबुलः दोहरे आत्मघाती हमले में 20 लोगों की मौत (फोटो-ANI)

काबुल के काला ए नजीर इलाके में बुधवार को दोहरे बम धमाके में लगभग 20 लोगों की मौत और 70 से ज्यादा घायल हो चुके हैं। टोलो न्यूज के मुताबिक, पहला आत्मघाती हमला स्थानीय समय के अनुसार शाम 6 बजे मोलेम रेसलिंग क्लब में हुआ जिसमें कम से कम 4 लोगों की मौत और कई घायल हो गए।

Advertisment

पुलिस ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने क्लब के अंदर उस वक्त विस्फोट किया जब एथलीट वहां पर मौजूद थे।

दूसरा आत्मघाती हमला एक घंटे बाद एक कार में हुआ जिसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 65 घायल हो गए। बताया जाता है कि दूसरे आत्मघाती हमले में दो टोलो न्यूज के पत्रकार की भी मौत हो चुकी है।

बताया जाता है कि टोलो न्यूज के पत्रकार समीम फरमर्ज और कैमरामैन रामिज अहमदी पहले आत्मघाती हमले की कवर कर रहे थे कि तभी दूसरा विस्फोट हुआ जिसमें दोनों की मौत हो गई।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पैलेस ने एक बयान में इस हमले की कड़ी निंदा की और इस घटना को 'मानवता के खिलाफ अपराध' कहा है।

और पढ़ेंः जापान पहुंचा जेबी तूफान, 7 मरे, 200 घायल

राष्ट्रपति बयान में कहा, 'नागरिकों और मीडिया पर हमला प्रेस की स्वतंत्रता और मानवता के खिलाफ अपराध पर हमला है। राष्ट्रपति घनी सबसे मजबूत संभव शर्तों में आतंकवादी हमलों की निंदा करते हैं और जिम्मेदार अधिकारियों को पीड़ितों के परिवारों और घायल लोगों की मदद करने और घटना की जांच शुरू करने के लिए निर्देशित किया है।'

पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने इस हमले की ट्विटर पर कड़ी निंदा जताई।

Source : News Nation Bureau

afghanistan Kabul Moalem twin blast in kabul Presidential Palace 20 killed in twin blast in kabul twin blast hamid karzai Qala-e-Nazer
      
Advertisment