ऑस्ट्रेलिया में जंगल की आग बुझा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन अमेरिकियों की मौत

जंगलों में लगी आग को काबू करने के अभियान में जुटा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे विमान में सवार चालक दल के तीन अमेरिकी कर्मियों की मौत हो गई.

author-image
Nihar Saxena
New Update
ऑस्ट्रेलिया में जंगल की आग बुझा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन अमेरिकियों की मौत

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर के दक्षिण-पश्चिम में जंगलों में लगी आग को काबू करने के अभियान में जुटा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे विमान में सवार चालक दल के तीन अमेरिकी कर्मियों की मौत हो गई. न्यू साउथ वेल्स रूरल फायर सर्विस के आयुक्त शेन फीट्जसीमोन्स ने बताया कि स्थानीय समयानुसार बुधवार देर रात डेढ़ बजे अधिकारियों का कनाडा के सी -130 हरक्यूलिस विमान से सम्पर्क टूट गया था, जो स्नोई मोनारो क्षेत्र में तैनात था. फीट्जसीमोन्स ने बताया कि विमान में सवार तीनों चालक दल के सदस्य मारे गए, वे सभी अमेरिकी नागरिक थे.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः महिला कर्मचारी गई थी आर्थिक गणना करने, लोगों ने CAA के बहाने जानें क्‍या किया

सितंबर से लगी आग में अब तक 32 मरे
उन्होंने कहा, 'कई दशकों तक अग्निशमन और अग्नि प्रबंधन में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले इन तीन सदस्यों के शोकसंतप्त परिवार के साथ हमारी संवेदनाए हैं.' इसके साथ ही सितम्बर से लगी इस आग के कारण मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर कम से कम 32 हो गई है. दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन फीट्जसीमोन्स ने पहले कहा था कि तेज हवाएं चलने के कारण बड़े टैंकर वाले विमानों को उड़ने में 'बेहद परेशानी' आ रही है. फीट्जसीमोन्स ने बताया कि कनाडाई कम्पनी 'कूलसन एविएशन' ने जांच लंबित होने तक न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया शहर में बड़े टैंकर वाले अपने विमानों की सेवाएं रोक दी हैं.

यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार पर चिदंबरम का बड़ा हमला, कहा- सत्ता में बैठे लोग असली 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' हैं

शहर का हवाई अड्डा किया गया बंद
दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान 'कूलसन एविएशन' कम्पनी का ही था. इस बीच राजधानी कैनबरा के पास जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के काम में जुटे विमानों को रास्ता देने के लिए गुरुवार को शहर के हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया. पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के कई इलाकों में गुरुवार को तेज हवाओं और बढ़ते तापमान के कारण आग की लपटें एक बार फिर बढ़ गईं, जबकि पिछले कुछ दिनों से यहां राहत के साथ स्थिति बेहतर होने की उम्मीद थी. कैनबरा हवाईअड्डे की प्रवक्ता ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया की राजधानी से आने और जाने वाली उड़ानें करीब आधी रात (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार एक बजे) को निलंबित कर दी गईं ताकि आग पर काबू पाने में जुटे विमानों को रास्ता दिया जा सके.

HIGHLIGHTS

  • जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के अभियान में जुटा विमान दुर्घटनाग्रस्त.
  • विमान में सवार चालक दल के तीन अमेरिकी कर्मियों की मौत.
  • सितम्बर से लगी आग में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर पहुंची 32.
American dead australia plane crash Jungle Fire
      
Advertisment